Breaking News

जागिड समाज ने त्रिवैणी मे विश्वकर्मा दिवस पर पूजा अर्चना कर निकाली वाहन रेली

 

रेली का मार्गों गाजे बाजे से निकली जिस दौरान पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार कर लगाये जयकारे

बीगोद– रविवार को त्रिवैणी संगम परिसर मे जागिड समाज ने विश्वकर्मा पूजा दिवस पर भगवान विश्वकर्मो की तस्वीर पर पुष्प माला व दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना आरती कर विश्वकर्मो भगवान के जयकारे लगाये। पूर्व अध्यक्ष शयाम सुथार बीगोद ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा दिवस पर त्रिवेणी संगम से जांगिड़ समाज द्वारा त्रिवेणी संगम से गाजे बाजे के साथ रैली रवाना हुई।

इस दौरान जगह-जगह फूल वर्षों कर समाज के सभी जांगिड़ समाज बंधु को जगह-जगह रुकवा कर अल्पाहार करवाया जांगिड विश्वकर्म पूजा दिवस पर त्रिवेणी संगम पर विश्वकर्मा जी तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, प्रधान जितेंद्र मुंदड़ा, मांडलगढ़ मंडल अध्यक्ष हरिलाल जाट, महुआ मंडल अध्यक्ष सांवरमल रेबारी, त्रिवेणी सरपंच हरजी रेबारी, सिंगोली श्याम विश्वकर्मा कमेटी अध्यक्ष कन्हैयालाल सुथार, कोटडी उपप्रधान कैलाश सुथार ,त्रिवेणी जांगिड़ विकास कमेटी अध्यक्ष राधेश्याम सुथार ने रेली को भगवान की जयकार के साथ रवाना किया ।

मीटिंग मे सर्व समिति से जांगिड़ समाज त्रिवेणी नवयुवक् मंडल के कैलाश मुकुंदपुरिया को अध्यक्ष घोषित किया गया जिसमें भंवर लाल ,श्याम लाल ,मदन लाल, सज्जन, महावीर ,अनील ,नेरश, महावीर ,जमना लाल, वेद प्रकाश, कन्हैया लाल समस्त जांगिड विश्वकर्मा दिवस पूजा दिवस पर गाजे बाजे के साथ रैली रवाना हुई। रेली का जगह-जगह फूल बरसा कर समाज के सभी लोगों ने जगह-जगह रुकवा कर अल्पाहार करवाया। नाश्ता रैली का स्वागत किया रैली त्रिवेणी संगम से मांडलगढ़ होते हुए बलदरखा ,मोटरों का खेड़ा, विश्वकर्मा मंदिर सिंगोली पहुंच कर भगवान विश्वकर्मा नाथ की आरती की गई।

इसके बाद बैठक आयोजित कर जिसमें समाज की सामाजिक चर्चाएं कर समाज उत्थान शिक्षा और राजनीति में भागीदारी निभाने के लिए पूर्व विधायक प्रदीप सिंह जी ने बताया कि इसमें भी बढ़ चढ़कर भाग लेकर समाज को नया आयाम दिलाए बैठक सिंगोली सरपंच उप सरपंच आदि का सम्मान किया जिसमें समाज बन्धु उपस्थित थे रैली मे जगह-जगह पर अल्पहार व स्वागत सत्कार किया गया रैली त्रिवेणी संगम से मांडलगढ़ होते हुए बलदरखा मोटरों का खेड़ा विश्वकर्मा मंदिर सिंगोली पहुंची।

( फोटो कैप्शन-
4- बैठक में उपस्थित समाज बंन्धू
5-मार्गो से निकलती रेली 6-विश्वकर्मा मंदिर के बाहर पूजा अर्चना करते
7- समाज बन्धु स्वागत करते)

फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …