फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:गांव बाघौला स्थित आंचल छाया अनाथ आश्रम में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ बसपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने ध्वजारोहण किया और सभी को देश की आजादी के इस बड़े और ऐतिहासिक दिन की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने कहा कि आज का दिन हर देशवासी के लिए खास है क्योंकि हमें वर्षाे की अंग्रेजी गुलामी के बाद आजादी मिली थी। उन्होंने कहा कि आजादी हमारी धरोहर है क्योंकि इसे दिलाने के लिए हमारे पूर्वजों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों आहुति दी है, इसलिए हम सभी दायित्व बनता है कि हम इस आजादी रूपी धरोहर की रक्षा करें और देश में सौहार्दपूर्ण वातवरण कायम रखें। इस दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया और देश के महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर चेतन शर्मा,निश्चय शर्मा,मां संतोष,नितिन कक्कड़,तरुण जैन,रंजीत,ओम,राज कुमार,किशोर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।