फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन, गुरुद्वारा सिंह सभा सैनिक कॉलोनी और वृक्ष रोपण एक पहल के संयुक्त तत्वावधान में भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर सैनिक कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा पर रक्त दान शिविर लगाया गया,जिसमें 88 इकाई रक्त एकत्रित हुआ। इस शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,इसके साथ वहीं पर पौधा रोपण किया गया और इस काम के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
गुरुद्वारा प्रांगण में ही चित्र कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 110 बच्चो ने भाग लिया,जिसमें महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित बालवीर दिव्यांग पाठशाला के 6 मूक बगैर बच्चो ने भी भाग लिया,चित्रकला में तीन विषय थे,स्वतंत्रता दिवस,रक्तदान और वृक्षा रोपण । इस रंगा रंग चित्रकला में बच्चो ने बहुत मेहनत से चित्र बनाए और तीन दिव्यांग बच्चे और हर विषय पर तीन तीन परिणाम घोषित कर उन्हें प्रमाण पत्र के साथ पारितोषिक भी दिया गया। महावीर इंटरनेशनल ने दात्री के साथ स्टेम सेल्स दान दाता पंजीकरण भी किया गया जिसमें 46 लोगों ने जीवन रक्षण का संकल्प लिया।
महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन के संरक्षक वरिष्ठ समाज सेवी अजीत पटवा ने समारोह उपस्थित सभी लोगों को भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी और उन्होंने कहा कि रक्त दान का लक्ष्य 78 को पार किया गया इस पर उन्होंने रक्त दाताओं का धन्यवाद किया,उन्होंने रोटरी क्लब का धन्यवाद किया जिन्होंने रक्त दाताओं को चित्रांकित कप उपहार स्वरूप प्रदान किया,इस आयोजन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से नवदीप कोहली,साहिल नारंग एवं वृक्षारोपण एक पहल व अन्य भागीदारी संस्थाओं का धन्यवाद किया। पटवा ने बताया कि इस शिविर की विशेषता यह रही कि महावीर इंटरनेशनल के चेयरमैन सुनील मस्ता ने 105 वीं बार रक्त दान किया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सह निदेशक उमेश अरोड़ा ने बताया कि हर साल सैनिक कॉलोनी पिछले 14 सालों से 15 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन धूम धाम से होता रहा है और सभी निवासी मिल कर इस अवसर पर सामाजिक विकास और सुधार के लिए प्रयास करते है साथ में महावीर इंटरनेशनल अपने सेवा के 50 वे वार्षिक उत्सव पर उत्साहित है और पूरे देश भर में इस वर्ष बहुत सी सेवाएं की जा रही है स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर मे आज रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है।इस बार सैनिक कॉलोनी वृक्षारोपण एक पहल की टीम साथ जुड़ी है जिनमे सुनील भारद्वाज,गोपाल केसरवानी,रमेश कालीधर,अशोक महाजन,कैलाश पंत इत्यादि का कैम्प मे महत्वपूर्ण सहयोग मिला। कैम्प मे रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने रक्तदान,स्टेम सेल और चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों का उत्साहित किया।
कैम्प में विशेष रूप से सुशांत दास,रोबिन त्यागी,प्रमोद सचदेवा,विमल खण्डेलवाल गौरव कांत,शिखा अरोड़ा,डॉक्टर सुमंत गुप्ता,विपुल,गुलशन गाबा, अनिल अरोड़ा,राकेश अरोड़ा,राकेश बख्शी,प्रीत पाल सिंह,परमजीत सिंह,रणजीत सिंह,नीरू,शिक्षा,कल्पना,दीपक प्रसाद,अमित वाधवा,सिद्धार्थ जैन,अभिनव जैन आदि उपस्थित थे।