मीरजापुर। अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बाल प्रहरी और मानिला मन्दिर प्रबंधन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बाल साहित्य और बाल संस्कार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों से आये साहित्यकारों तथा बाल साहित्यकारों ने काव्यपाठ किया। उत्तर प्रदेश राज्य के, मीरजापुर जिले से कम्पोजिट विद्यालय अहरौरा, जमालपुर, मीरजापुर की सहायक अध्यापिका को भी काव्यपाठ हेतु आमंत्रित किया गया। संगोष्ठी में बाल साहित्यकार रुखसाना बानो ने अपने स्वरचित बाल कविता का काव्यपाठ किया तथा बच्चों की शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर बाल प्रहरी पत्रिका के सम्पादक उदय किरौला तथा मानिला मन्दिर प्रबंधन ट्रस्ट की ओर से रुखसाना बानो को मोमेन्टो एवं पुस्तक मानिला दर्पण देकर सम्मानित किया गया।