Breaking News

किसानों से जनसंपर्क के दौरान समस्याओं से अगवत कराया

 

बीगोद– किसान गर्जना रैली 19 दिसंबर रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली रैली के लिए किसानों से खाचरोल, मुकंदपुरिया,
कल्याणपुरा , पिताजी का खेडा आदि क्षैत्रों मे जनसंपर्क किया उस दौरान किसान परिवार ने बताया कि दिन भर खेती में लगे रहने के बाद उसकी मजदूरी मिल नहीं पाती अत काशतकारो को उनका मानदेय व सुनिश्चित लाभांश जोड़कर सभी फसलों का लाभकारी मूल्य तय किया जावे जिससे किसान की आय में बढ़ोतरी हो साथ ही लाभकारी मूल्य की घोषणा हो इसमे कम फसल नहीं बिके तो नदियों को नदियों से जोड़ने की योजना को शीघ्र प्राथमिकता दी जावे जिससे हर खेत को पानी मिले आदि किसानों की व्याप्त समस्याओं को देखते हुए दिल्ली में किसान गर्जना रैली आंमत्रित किया।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष श्याम लाल सुथार, युवा प्रमुख प्रकाश गुर्जर, किसान केदार मीणा, सांवर बेरवा, राजू लाल वैष्णव, उदय नाटीवाल, बंसी लाल बेरवा, भंवर लाल धाकड़ करालिया, उदयलाल डकावलिया, भंवर लाल गुर्दिया, लकमरा ,सांवरिया प्रजापत आदि मोजूद थे। (फोटो कैप्शन -बैनर तले गर्जना रैली को लेकर किसानों से संपर्क करते) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …