Breaking News

हमारा सी ए परिवार द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का उत्सव,प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:हमारा सीए परिवार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन महावीर सभागार,मॉडर्न स्कूल,सेक्टर-17 में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विपुल गोयल पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में उपाध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी,हरियाणा ने शिरकत की। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सीए ए.एस.पटवा,सीए म.ल,गुप्ता एवं सीए वाई. के.जुनेजा ने कार्यक्रम का मान बढ़ाया। इस अवसर पर, हमारा सीए परिवार के फाउंडर अध्यक्ष सीए दीपक गर्ग ने पिछले तीन वर्षों में बने नये सीए एवं उनके माता पिता को सम्मानित कर एक नयी पहल की। युवा सीए की माता को शाल से एवं पिता को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। इस प्रकार 200 से ज्यादा युवा सीए और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

विपुल गोयल ने इस अवसर पर सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और भारतीय अर्थव्यवस्था और देश के निर्माण में सीए प्रोफेशन के योगदान की सराहना की। उन्होंने फरीदाबाद को दिल्ली एनसीआर का ही नहीं, बल्कि देश का सर्वोच्च शहरबनाने के अपने सपने को दोहराया और कहा कि विपुल गोयल आपके लिये कोई नेता ना तो कभी था और ना ही कभी रहेगा। वो तो आपका परिवारजन बन कर रहेगा। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध सीए एवं समाजसेवी तरुण गुप्ता ने बखूबी किया। उनकी सुपुत्रि,सुश्री श्रेया गुप्ता,जो कि एक मशहूर बॉलीवुड म्यूजिक कलाकार और गायिका हैं,ने अपने गीतों से कार्यक्रम में समां बांध दिया।

हमारा सीए परिवार के प्रधान दीपक गर्ग की सुपुत्री यति ने गणेश वंदना एवं”कान्हा”पर नृत्य से सबका मन मोह लिया। जानेमाने एंकर एवं म्यूजिक आर्टिस्ट नकुल शर्मा ने अपनी शानदार अदाकारी से कार्यक्रम को चांद लगा दिया। कार्यक्रम में फ़रीदाबाद सीए ब्रांच के चेयरमैन मनुज गर्ग,हमारा सीए परिवार के उपप्रधान हरीश मंगला,जाने माने सीए आलोक गुप्ता,राम लाल बोरर,राजीव मंगला,नीतीश पराशर,प्रदीप कौशिक,महेश गोयल,मोहन सोनी,संगीत गुप्ता,देवेंद्र गौड़ एवं अन्य जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

यह जीत आपकी होगी और हम मिलकर बड़खल विधानसभा का भविष्य संवारेंगे:विजय प्रताप

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाले …