फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:न्यू भारत कॉलोनी के 8 नंबर गली के निवासियों द्वारा युवा भाजपा नेता अमन गोयल का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने शिरकत की और पूर्व मंत्री व अपने चाचा विपुल गोयल के लिए आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आशीर्वाद देने की अपील की।समारोह के दौरान,अमन गोयल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में आप सभी हमारे साथ खड़े रहें ताकि हम आपके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सकें।
इस दौरान लोगों ने फूल मालाओं से अमन गोयल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने अपनी कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं को भी उठाया जिस पर अमन गोयल ने उन्हें विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार में आने के बाद इन सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जिस पर सभी लोगों ने अमन गोयल को आश्वासन दिया की हम सभी आपके साथ हैं।
इस मौके पर राजबीर,सतबीर,
मेहराज सिंह,गुड्डू,पारस पांचाल, जमालुद्दीन,दीपक शाक्य,राजेंद्र,सुरजीत अधाना जिला पार्षद,सोनू शर्मा,राजेश चौहान,मनीष राघव एडवोकेट,
लाल सिंह तंवर,मोहन लाल शर्मा,गुड्डू चौधरी,राजवीर चौधरी,महाराज सिंह चौधरी देबो शर्मा,सतवीर चौधरी,चौधरी कुमार पाल प्रधान,मोहन प्रधान,श्याम चौधरी,सुभाष भगत,सुभाष सोनी भगत,राजू,दीपक शाक्य व कॉलोनी के मुख्य लोग मौजूद थे।