Breaking News

खजनी में बीजेपी प्रत्याशी अंशू सिंह निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित, दूसरे प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। खजनी ब्लाक में बीजेपी की घोषित प्रत्याशी अंशू सिंह निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुन ली गई हैं। इसी के साथ ही जिले के इस अति महत्वपूर्ण सीट पर पुराने और मुख्य दावेदार परिवार का दबदबा बरकरार रहा है। खजनी ब्लाक में बीजेपी से जुड़े दो कार्यकर्त्ताओं जिनमें एक पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के भाई गुलाब सिंह की पुत्र वधू एवं स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की पत्नी को कैम्पियरगंज के विधायक फतेहबहादुर सिंह के प्रयासों से बीजेपी से टिकट मिला था। वहीं दूसरी प्रमुख दावेदार रंजना सिंह पत्नी सुमित सिंह को हियुवा के जिला संयोजक रामपाल सिंह के प्रयासों के बावजूद टिकट नहीं मिला था। आपसी तालमेल नहीं बन पाने के कारण दोनों प्रत्याशियों ने गुरुवार को 8 जुलाई को खजनी ब्लाक में प्रमुख पद के लिए अपना दावा पेश करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों द्वारा अपने पक्ष में ज्यादा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन प्राप्त होने का दावा किया जा रहा था। खजनी में भाजपा से जुड़े दो कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रमुख पद के लिए मचे घमासान की क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर चर्चाओं का बाजार गर्म था। इस बीच दोनों ही प्रत्याशियों को लखनऊं तलब किया गया था। सूत्रों की मानें तो प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद से ही बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पार्टी की साख बरकरार रखने की कठिन चुनौती भी पेश हो गई थी। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के साथ हिंदू वाहिनी के जिला संयोजक रामपाल सिंह और महानगर अध्यक्ष छोटे सिंह के साथ खजनी ब्लाक पर पहुंच कर रंजना सिंह ने नाटकीय ढंग से अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। धर्मेंद्र सिंह और रामपाल सिंह ने अनौपचारिक बातचीत में बताया दोनों ही लोग भाजपा से जुड़े हैं और यह पहले ही निर्धारित किया गया था कि ‘यदि बीजेपी द्वारा अंशू सिंह को टिकट मिलता है, तो रंजना सिंह अपना पर्चा वापस ले लेंगी, तथा यदि रंजना सिंह को भाजपा से टिकट मिलता है तो अंशु सिंह अपना नामांकन वापस ले लेंगी। लेकिन हम दोनों भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के निर्णय का सम्मान करते हुए आपस में चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस दौरान रंजना सिंह ने अंशु सिंह को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख होने पर बधाई भी दी।
इस अवसर पर महुरांव हरनहीं स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख गुलाब सिंह के आवास पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उन्हें बधाई देने पहुंची। उत्साही समर्थकों ने निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुने जाने पर अंशु सिंह,स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह,फतेहबहादुर सिंह और गुलाब सिंह के साथ ही योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाते हुए लोगों ने निर्विरोध जीत की बधाई दी, तथा अबीर-गुलाल उड़ाकर मिठाईयां खिलाकर हर्ष जताया। इस दौरान अंशु सिंह और गुलाब सिंह ने क्षेत्रीयजनों और सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया और बधाई दी।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – सुधीर बंसल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने थामा सपा का दामन

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 12 मई – समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय …