Breaking News

बहराइच में डायट प्राचार्य उदयराज ने नइयो नइयो गीत पर शिक्षिकाओं के साथ मटकाई कमर, देखें वीडियो

 

रि‌पो‌ट सत्यम ‌‌ श्रीवासतव बहराइच

बहराइच। शिक्षा का स्तर किस कदर गिर रहा है, इसकी झलक शुक्रवार को पयागपुर डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में देखने को मिली। जिन पर जिले भर की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का जिम्मा है वही डायट प्राचार्य आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिकाओं के साथ मंच पर फिल्मी गीत “नइयो-नइयो मेरा दिल तेरा दिल मांगता” पर ठुमके लगाते नजर आए। वायरल वीडियो में डायट प्राचार्य गलबहिया करते हुए ठुमके लगाते दिख रहे हैं।

वहीं मंच के नीचे खड़े अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और प्रशिक्षु हो हल्ला करते हुए सीटियां बजा रहे हैं। आप लाइव वीडियो में देख सकते हैं कि डायट प्राचार्य किस अंदाज में कितनी लय से शिक्षिकाओं के साथ डांस कर रहे हैं। अब वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है
बहराइच जिले के पयागपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) स्थापित है।

डायट की जिम्मेदारी जिले के प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के लिए योग्य, संस्कारी और अनुकूल शिक्षक तैयार करने की है। डायट प्राचार्य का पद डिप्टी डायरेक्टर रैंक का होता है। पद की काफी जिम्मेदारियां होती हैं। इस गौरवपूर्ण पद पर इस समय बहराइच में उदय राज यादव की तैनाती है।
बहराइच में डायट प्राचार्य उदयराज ने नइयो नइयो गीत पर शिक्षिकाओं के साथ मटकाई कमर, देखें वीडियो

बहराइच। शिक्षा का स्तर किस कदर गिर रहा है, इसकी झलक शुक्रवार को पयागपुर डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में देखने को मिली। जिन पर जिले भर की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का जिम्मा है वही डायट प्राचार्य आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिकाओं के साथ मंच पर फिल्मी गीत “नइयो-नइयो मेरा दिल तेरा दिल मांगता” पर ठुमके लगाते नजर आए। वायरल वीडियो में डायट प्राचार्य गलबहिया करते हुए ठुमके लगाते दिख रहे हैं।

वहीं मंच के नीचे खड़े अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और प्रशिक्षु हो हल्ला करते हुए सीटियां बजा रहे हैं। आप लाइव वीडियो में देख सकते हैं कि डायट प्राचार्य किस अंदाज में कितनी लय से शिक्षिकाओं के साथ डांस कर रहे हैं। अब वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है
बहराइच जिले के पयागपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) स्थापित है। डायट की जिम्मेदारी जिले के प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के लिए योग्य, संस्कारी और अनुकूल शिक्षक तैयार करने की है। डायट प्राचार्य का पद डिप्टी डायरेक्टर रैंक का होता है। पद की काफी जिम्मेदारियां होती हैं। इस गौरवपूर्ण पद पर इस समय बहराइच में उदय राज यादव की तैनाती है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …