मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
मवई अयोध्या – पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या महोदय के द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बलवन्त कुमार चौधरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम के कुशल पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आजाद थाना बाबा बाजार के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 05.01.2025 को रात्रि मे बाबा बाजार से रुदौली मार्ग पर वहद ग्राम बनमऊ मे समय 02:45 बजे वाहन चेकिंग के दौरान कण्टेनर वाहन संख्या UP 21 BN 6549 मे बैठे तीन व्यक्ति 1.सुलेमान पुत्र अनीस निवासी नरपत नगर थाना स्वार जनपद रामपुर उम्र करीब 40 वर्ष 2.तौसीम पुत्र बाबू निवासी जल्लाबाद थाना भवन जनपद शामली उम्र करीब 24 वर्ष 3.मोहसिन अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी मोहल्ला अगलगा थाना स्वार जिला रामपुर उम्र करीब 32 वर्ष हाल पता मोहम्मदी चौक इन्दिरा नगर वार्ड नम्बर-14 थाना बन मूलपुरा जिला नैनीताल, उत्तराखण्ड को चेक करते हुए एक कन्टेनर मे कुल 27 गो-वंश के साथ पकड़ा गया।
जिनसे पूछताछ की गयी तो बताये कि यह गोवशीय पशु मुरादाबाद निवासी फिरासत व रियासत के है जिनको स्वार जनपद रामपुर से गोपालगंज बिहार प्रान्त बेचने के लिए हमलोग लेकर जा रहे थे । गिरफ्तार तीनो अभियुक्तो व बरामद गोवंशीय पशुओ के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 05/2025 धारा 3/5क(1) गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया।
कार्यवाही के दौरान अभियुक्त सुलेमान द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायर कर दिया गया । पुलिस बल द्वारा आत्मसुरक्षार्थ फायर किया गया तो सुलेमान के बाये पैर मे गोली लग गई। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 06/2025 धारा 262/109(BNS) पंजीकृत किया गया।
पकड़े गये अभियुक्त सुलेमान पुत्र मो0 अनीस निवासी नरपतनगर थाना स्वार जनपद रामपुर का आपराधिक इतिहास भी है। अन्य अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणो को विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया।