Breaking News

विधानसभा 86 की जनता ने मुझे विधायक बनाया तो विकास कार्य की कोई कमी नहीं रहने दुंगा:इकराम खान

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

जनता के लिए 24 घंटे खुला है मेरे घर का दरवाजा

नाम- इकराम खान
जन्म स्थान- सिलाखारी गांव
जन्म तिथि – 08/08/1978
पिता- मोहम्मद सलीम
माता- अशरफी बेगम
शिक्षा – ग्रेजुएट साउथ इंडियन से
वर्तमान – पता मकान नं-14 सेक्टर-48 फरीदाबाद, हरियाणा प्रदेश

प्रश्न- आप राजनीति में कितने समय से हैं।
उत्तर- मैं राजनीति में 30 साल से हूं।
प्रश्न-आप सबसे पहले कौन सी पार्टी में रहे हैं।
उत्तर- मैं सबसे पहले हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी में रहा हूं।
प्रश्न-उसके बाद किस पार्टी गए।
उत्तर- उसके बाद मैंने बीएसपी पार्टी को ज्वाइन किया।
प्रश्न-बीएसपी पार्टी कब ज्वाइन की आपने।
उत्तर-मैंने बीएसपी पार्टी सन् 2023 में ज्वाइन की।
प्रश्न-अभी तक आपने बीएसपी पार्टी में रहकर कितने कार्यक्रम किए हैं।
उत्तर- बीएसपी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अबतक 10 कार्यक्रम किए हैं।
प्रश्न-अपने विधानसभा क्षेत्र में कितने विकास कार्य किये हैं।
उत्तर- मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई कार्य किये हैं अबतक 100 बिजली ट्रांसफार्मर लगावाएं और कई नालियां पक्की बनवाईं हैं।
प्रश्न-आपके विधानसभा में कितने बूथ हैं
उत्तर-मेरे विधानसभा क्षेत्र 86 में 248 बूथ हैं।
प्रश्न-अगर आपको जनता विधायक बनाए तो सबसे पहले क्या कार्य करेंगे।
उत्तर-अगर जनता ने मुझे विधायक बनाया तो सबसे पहले शिक्षा,रोजगार,पानी,सीवर, स्वास्थ्य आदि कार्य करूंगा।
प्रश्न-आपके ऊपर कोई मुकदमा तो दर्ज नहीं है।
उत्तर- मैंने आजतक कोई गलत काम करा ही नहीं जो मुझ पर मुकदमा दर्ज होगा।
प्रश्न-आपसे जनता अगर मिलना चाहे तो कहां मिल सकती है।
उत्तर- मुझसे कोई भी मिलना चाहे तो 24 घंटे मेरे कार्यालय पर मिल सकती है।
प्रश्न- आपके साथ प्रशासन कितना साथ है।
उत्तर-प्रशासन मेरे साथ है जायज बातों को लेकर।
प्रश्न-आपके लिए विधानसभा चुनाव को लेकर कोई बड़ी चुनौती है।
उत्तर- विधानसभा चुनाव को लेकर मेरे सामने कई चुनौती है पर मुझे ऊपर वाले पर भरोसा है, जो होगा आगे देखा जाएगा।
प्रश्न-आपके विधानसभा की जनता आपके साथ कितनी है।
उत्तर-मेरे विधानसभा की सारी जनता मेरे साथ है।
प्रश्न-आप हमारे चैनल को कितने समय से देख रहे हैं।
उत्तर आपके चैनल को मैं 7 साल से फरीदाबाद में देख रहा हूं।
प्रश्न-आगे कुछ कहना चाहते हैं।
उत्तर-बाकि मैं आपकी टीम का तह दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

रोटरी क्लब एनआईटी ने रोड़ एक्सीटेंड मृतकों को दी श्रद्धांजली

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा रोड एक्सीडेंट में अपनी …