Breaking News

कार या बाइक का कटा है चालान तो निपटाने का सुनहरा मौका लोक अदालत के जरिये होगा ई चालान का निस्तारण।

 

ट्रैफिक लोक अदालत 10 जुलाई 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगी। इस दौरान सभी तरह के पेंडिंग चालान निपटाए जा सकेंगे

लोक अदालत कोर्ट में लंबित सभी यातायात चालान का निस्तारण किया जाएगा एसपी ट्रैफिक राम सेवक गौतम

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर में कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन और उससे पहले से लंबित चले आ रहे चालानों के निस्तारण के लिए लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालतों पर लोगों के चालानों का भुगतान किया जाएगा और निस्तारण भी किया जाएगा। अगर आपका चालान कटा है तो आप भी इन लोक अदालतों में पहुंचकर अपने चालान का भुगतान और निस्तारण करवा सकते हैं सभी लोगों को हिदायत दी गई है कि सभी लोग मास्क पहनकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। एसपी ट्रैफिक राम सेवक गौतम ने बताया कि शनिवार को जिला मुख्यालय गोरखपुर न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है इस लोक अदालत में कोर्ट में लंबित सभी यातायात चालान का निस्तारण किया जाएगा।लोक अदालत में चिन्हित किये जाने वाले मामलों में से वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 में लम्बित ई-चालानों का निस्तारण एकमुश्त समाधान के अंतर्गत किया जायेगा लोक जिनमें लोग स्वेच्छा से अपनी गलती को मानते हुए कोर्ट द्वारा निर्धारित जुर्माना देकर अपने चालान जमा करा सकेंगे।

About IBN NEWS

Check Also

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आने वाले फोर्स के रूकने की हो समुचित व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्कूलो के प्रबन्धको/प्रधानाचार्यो की बैठककर दिया आवश्यक दिशा …