Breaking News

एम्बुलेंस को जल्द से जल्द मेडिकल कालेज पहुचने के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर- एसपी ट्रैफिक

 

रिपोर्ट मो० अनस

 

 

गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेन्द्र पाल सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय में ग्रीन कोरिडोर के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बंध में गोष्ठी की गयी जिसमे जनपद के 108 व 102 के जोन स्तर के पदाधिकारी, मिडिल और जनपद लेवल को मैनेजरों ने प्रतिभाग किया जिसमे ग्रीन कोरिडोर की कार्य प्रणाली को प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से सभी को अवगत कराया गया ताकि एम्बुलेंस को कम से कम समय मे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जा सके, जिसके लिए

जिला कंट्रोल रूम नंबर:- 9454403527
ट्रैफिक कंट्रोल ITMS नंबर:- 8081208538

पर सम्पर्क करेंगे और व्हाट्सअप मैसेज बनाकर सेंड कर देंगे जिसमे एम्बुलेंस का नम्बर, पायलट कॉन्टैक्ट नम्बर, एम्बुलेंस की पहचान के लिये उसपर कोई फ्लैग आदि को व्हाट्सएप मैसेज में भेज दें, ट्रैफिक कंट्रोल / ITMS पर जितना जल्दी कम्युनिकेट करेंगे उतना ही बेहतर रहेगा। जिससे ट्रैफिक कंट्रोल के द्वारा चौराहों पर लगे ट्रैफिक ड्यूटी को चौराहों पर लगे पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से अलाउंस करके एंबुलेंस को ग्रीन कोरिडोर के माध्यम से रास्ता देकर जल्दी से जल्दी पहुचाया जा सके। पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी से सुझाव भी मांगा गया जिससे ग्रीन कॉरिडोर को अधिक इम्प्रूव किया जा सके जिससे जनपद के ग्रामीण और जनपद के आस पास वाले जिले से भी आने वाले एमरजेंसी एम्बुलेंस को ग्रीन कोरिडोर के माध्यम से मेडिकल कॉलेज और एम्स तक आसानी से पहुचाया जा सके।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …