Breaking News

लोक निर्माण विभाग गोरखपुर में भ्रष्टाचार का बढ़ता व्यापार

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग गोरखपुर परीक्षेत्र के खंडीय कार्यालय में भ्रष्टाचार के नायाब तरीकों का वर्णन करना सहज नहीं है जबकि प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक द्वारा इनके भ्रष्टाचार की वीर गाथाओं का विवरण के रूप में विगत दशकों से वर्ष वार भ्रष्टाचार लीला का वर्णन किया जाता रहा है और मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव, प्रमुख अभियंता (विभागाध्यक्ष) उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार लीला को देखने और सुनने में मशगूल हैं। भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा तो तब पार होती है जब आरोपी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड – 3 विगत वर्ष डोमिनगढ़ पीपा के पुल पर तारकोल आवंटन कर व्यय दर्शाते हुए लगभग पचासों लाख रुपए का बंदरबांट कर लिया जाता है। उक्त लीला पर विभागाध्यक्ष सपेरे की बीन पर नाचते सर्प की भांति भ्रष्टाचार पर विगत वर्षों से मस्त हैं। भ्रष्टाचार के और भी अद्भुत वीर गाथाएं हैं। जिसे अगले प्रकाशन में प्रकाशित कर इन भ्रष्टाचारियों के फन को कुचलने का प्रयास किया जाएगा। आम नागरिक में कौतूहल का विषय बना हुआ है कि क्या 59 दिनों से संगठन द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह संकल्प निराधार व अनावश्यक हैं या प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक के विगत दशकों के वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट में भ्रष्टाचार के नायाब लीलाओं का वर्णन निराधार व असत्य है। यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है जिसके प्रश्नोत्तर के लिए संगठन भी एक लंबी पारी की सत्याग्रह संकल्प के दिशा में चलने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंहठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …