Breaking News

सरकार के अवैध खनन अभियान की उड रही धज्जियां

 

 

बीगोद– सरकार के तीन दिवसीय अवैध खनन, परिवहन एंव भंडारण के अभियान पर प्रशासनिक अधिकारी पलीता लगा रहे हैं जिससे राज्य सरकार को लाखों रुपए प्रतिदिन की राजस्व की हानि हो रही ।

कस्बे एंव क्षैत्रों मे निकलने वाले बजरी भरे ट्रैक्टर, ट्राली के पास किसी तरह का खनिज विभाग का ई – रवन्ना नही होता बजरी ठैकेदार ट्रैक्टर वाले से अवैध टोकन के नाम पर रायल्टी एंव जी एस टी की वसूली कर लाखो रूपये के राजस्व की राज्य सरकार को हानि पहुंचा रहे है।

इस तरह अवैध बजरी परिवहन करने वाले वाहनों को खनिज, राजस्व, परिवहन एंव पुलिस विभाग द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जाती है अवैध बजरी भरे वाहन कस्बे एंव सडको पर तेज गति से दौडते हैं जिससे हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है क्षेत्र के आम लोगों की मांग है कि अवैध बजरी परिवहन को तुरंत रुकवाया जाये जिससे जनहानि एंव राजस्व की हानि रूक सके ।
(फोटो कैप्सन– बैखोफ सरपट दौडते बजरी भरे ट्रैलर व ट्रैक्टर सडक पर)

फोटो कैप्सन -प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …