Breaking News

शासन ने दी स्टेट बैंक खोलने की मंजूरी

Ibn24×7news
घुघली महराजगंज
सदर विधान सभा क्षेत्र के घुघली विकास खंड स्थित पुरैनाखंडीचौराहे पर लंबे समय से क्षेत्र के लोग बैंक खोलने की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हो गई है। इसे सुनकर ग्रमीणों में भी खुशी का माहौल है।

पुरैना में बैंक शाखा खुलने पर चौराहे तथा आसपास के ग्रामीणों ने सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया का धन्यवाद किया है। बताते चलें कि क्षेत्रवासियों एवम् व्यापारियों ने सदर विधायक से पुरैना चौराहे पर बैंक की शाखा खुलवाने की मांग की थी। विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने क्षेत्र के लोगो की समस्या को क्षेत्रीय सांसद व भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी के समक्ष रखी थी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवम् सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया के प्रयासों से पुरैना चौराहे पर बैंक की स्थापना से आसपास के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।इस बाबत केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि पुरैना चौराहे का विस्तार हुआ है ऐसे में व्यापारिक दृष्टि से बड़े केंद्र के रूप में विकसित भी हो रहा है, इस कारण भी यहां बैंक खोले जानें की जरूरत थी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ जी से मैने आग्रह किया। था जिस पर उन्होंने अपनी सहमति देते हुए पुरैनाखंडी चौराहे तथा नौतनवा क्षेत्र के सेखुआनी में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोलने की मंजूरी दे दी है। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने आगे कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी एवम भागवत कराड़ जी का आभारी हूं जिन्होंने हमारे क्षेत्र के लोगो की समस्या को गंभीरता से लिया और स्टेट बैंक की शाखा खोलने की अनुमति दी । उन्होंने कहा पुरैना में बैंक के खुलने से बैंकिंग सिस्टम सुदृढ़ होने के साथ जहां आर्थिक गतिविधियों में विस्तार होगा वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। पुरैनाखंडी चौरा में स्टेट बैंक खोले जाने की सूचना पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन गुप्ता, रामाज्ञा यादव, जनार्दन पटेल, राम कोमल चौधरी, मनोज जायसवाल, मोती मोदनवाल, राम आशीष मद्धेशिया, मुन्नू पांडेय, उमेश यादव, गोबरी सेठ, दीनानाथ गुप्ता, मुकेश शर्मा, मनोज चौधरी, डॉक्टर सुभाष पांडेय व डॉक्टर उमेश चौधरी सहित तमाम लोगो ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया एवम् केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रयास की सराहना की है।फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …