Breaking News

अलविदा जुमा की नमाज शहर की किसी भी मस्जिदों में नहीं हुई

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज शहर की किसी भी मस्जिद में नही हुई है क्योंकि कोरोना वायरस को बढ़ते देखते हुए हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन लगाया हुआ है | जिसमें बहुत सी मस्जिदों में इमाम व मस्जिद का स्टाफ ने नमाज सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर अलविदा जुमा की नमाज अदा की है | बाकि नमाजियों ने अपने-अपने घरों पर रहकर नमाज अदा की है | ओल्ड फरीदाबाद स्थित पीर वाली मस्जिद में कुछ लोग नमाज पढ़ने के लिए गए थे जहां सेक्टर-19 पुलिस चौकी इंचार्ज व काफी पुलिस बल ने नमाजियों को समझाते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने घरों में रहकर नमाज अदा करें जब तक लॉकडाउन लगा हुआ है | जिसमें IBN NEWS ने भी शहर की कई मस्जिदों के इमामों को फोन करके अलविदा जुमा की नमाज हुई की नही की जानकारी ली है तो बहुत सी मस्जिदों के इमामों ने बताया कि मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज नही हुई मस्जिद में बस मस्जिद के स्टाफ ने नमाज अदा की है |

⏹️मस्जिदों के इमामों ने किया कहा है

➡️हमारी मस्जिद में तकरीबन पांच स्टाफ ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की है और नमाजियों को हमने पहले ही मना कर दिया था कि वह घर पर रहकर अलविदा जुमा की नमाज अदा करें क्योंकि शहर में लॉकडाउन लगा हुआ है और कोरोना की दूसरी लहर भी काफी गंभीर रूप से फैल रही है हम दुआ कर हैं कि अल्लाह पाक बहुत जल्दी हमें इस बीमारी से साफा अता फरमाएगें |-: इमाम मुफ्ती मुस्तजाबुद्दिन,मरकज मस्जिद ईदगाह,ओल्ड फरीदाबाद,

➡️अलविदा जुमा की नमाज पढ़ने के लिए कुछ हजरात मस्जिद में आए जरूर थे पर हमने उनको सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से नमाज पढ़ाकर जल्दी से घर जाने के लिए जागरूक कर दिया था | बस मस्जिद का ही कुछ स्टाफ रहा जो मस्जिद में साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं बाकि अल्लाह पाक से दुआ है कि कोरोना महामारी इस मुल्क से बहुत जल्द ही चली जाएगी |-: इमाम मौलाना जमालुद्दिन,जामा मस्जिद,ऊंचा गांव बल्लभगढ़

➡️जुमे की नमाज इस बार हमारी मस्जिद में नही हुई है क्योंकि कोरोना वायरस काफी स्पीड से फैल रहा है हमने मस्जिद के इमाम साहब को पहले ही बोल दिया था कि मस्जिद किसी को भी नमाज के लिए आने मत देना क्योंकि हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन लगाया हुआ है और पुलिस भी मुस्तैद है |-:सोहल गुलशेर,कैसियर बाबा नूरूद्दिन दरगाह कमेटी ओल्ड फरीदाबाद

हमारी मस्जिद में सिर्फ छह लोगों ने नमाज अदा की है बाकि हमने नमाजियों को मना कर दिया था कि वह अपने घर पर ही रहे और नमाज अदा करें क्योंकि शहर में हर मस्जिदों पर पुलिस की निगरानी है और लॉकडाउन भी लगा हुआ है |-: हाफ़िज अतीक,

➡️फरीदाबाद शहर की तमाम मस्जिदों के नाम
▪️ओल्ड फरीदाबाद,मरकज मस्जिद ईदगाह,
▪️ओल्ड फरीदाबाद,बाबा नूरूद्दिन दरगाह वाली मस्जिद,
▪️ओल्ड फरीदाबाद,शाही जामा मस्जिद,अनाज मंडी
▪️ओल्ड फरीदाबाद,संत नगर में पुरानी मस्जिद,
▪️ओल्ड फरीदाबाद,संत नगर में नई मस्जिद,
▪️एनआईटी फरीदाबाद,नूर मस्जिद,राहुल कालोनी,
▪️एनआईटी फरीदाबाद बड़खल,दिल्ली वाली मस्जिद,
▪️एनआईटी फरीदाबाद सेक्टर-46 नूरानी मस्जिद,
▪️एनआईटी फरीदाबाद,आर्दश नगर मस्जिद नाम नही है
▪️फरीदाबाद मैन मथुरा रोड़,नूर मस्जिद अजरोंदा,
▪️फरीदाबाद मैन मथुरा रोड़,बाटा चौक नूरानी मस्जिद,
▪️फरीदाबाद सेक्टर-6 ईदगाह मस्जिद,
▪️बल्लभगढ़ चावला कालोनी,मस्जिद नाम नही है |
▪️बल्लभगढ़ सेक्टर-3 मस्जिद नाम नही है |
▪️बल्लभगढ़ सेक्टर-55 मस्जिदों नाम नही है |
▪️एनआईटी फरीदाबाद मुजेसर,अजाद नगर मस्जिद नाम नही है |
▪️एनआईटी फरीदाबाद सेक्टर-24 मछली मार्किट के पास वाली मस्जिद नाम नही है |
▪️एनआईटी फरीदाबाद संजय कालोनी में मस्जिद है नाम नहीं है |
▪️बल्लभगढ़ सेक्टर-56 आशियाना अपार्टमेंट में मस्जिद है नाम नही है |
▪️बल्लभगढ़ राजीव कालोनी मस्जिद नाम नही है |
▪️बल्लभगढ़ खेड़ा गांव की मस्जिद नाम नही है |
▪️बल्लभगढ़ अज्जी कालोनी मस्जिद नाम नही है |
▪️बल्लभगढ़ स्थित ऊंचा गांव जामा मस्जिद,
▪️बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर-62 आशियाना फ्लैट में मस्जिद नाम नही है |
▪️फरीदाबाद बाई पास रोड सेक्टर-17 सितारा मस्जिद,
▪️फरीदाबाद बाई पास रोड सेक्टर-18 नूर मस्जिद,
▪️फरीदाबाद बाई पास रोड सेक्टर-29 चांद मस्जिद,
▪️फरीदाबाद बाई पास रोड सेक्टर-29 नूर मस्जिद,
▪️फरीदाबाद सेक्टर-31 डीएलएफ तौगिया मदरसा मस्जिद,
▪️फरीदाबाद पल्ला एरिये में मस्जिद नाम नही है |
▪️फरीदाबाद गढ्ढा कालोनी नहर पार,मस्जिद नाम नही है |
▪️फरीदाबाद परम नगर,हीरा मस्जिद,

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …