फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिले में विभिन्न क्षेत्रों में रमजान-उल-मुबारक की अलविदा जुमा की नमाज अदा की जाएगी। इस अवसर पर नमाजियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
मस्जिद कमेटियों के द्वारा वजू का पानी सहित ध्वनि विस्तारक यंत्र का बेहतर इंतजाम किया जा चुका है। शहर की मरकज मस्जिद ईदगाह में पेश इमाम मुफ्ती मुस्तीजाबुद्दिन ने बताया कि अलविदा जुमा नमाज अदा कराई जाएगी और मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ भी होगी। तो ऊंचा गांव जामा मस्जिद बल्लभगढ़ से मौलाना जमालुद्दीन ने बताया कि नमाज-ए-अलविदा जुमा को लेकर मुस्लिम मोहल्लों में आज सुबह से ही चहल-पहल देखी गई। खास कर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।
छोटे-छोटे बच्चे आज नए-नए कपड़े पहन कर नमाज-ए-अलविदा जुमा अदा करेंगे। अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिए नमाजी 11 बजे से ही मस्जिदों में दाखिल होने की संभावना है। अलविदा जुमा के अवसर पर जकात व फितरा मांगने वालों की भीड़ सभी मस्जिदों के पास देखी जा सकती है इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपने-अपने घर के मरहुमिनों के नाम से गरीबों को इफ्तार कराने के साथ ही खाना खिलाने की बात सामने आई है।