Breaking News

खुशखबरी:आपकी जरूरतों के लिये बिना ब्याज के पैसा दे रहा बजाज सामान दे रहा आदित्य विजन

 

टीम आईबीएन न्यूज

गाजीपुर: आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय पर स्थित आदित्य विजन की ओर से ग्रामीण व नगरीय इलाकों में लगातार लोन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे इलेक्ट्रानिक से सम्बन्धित तमाम सामान लोगों को बिन ब्याज के उपलब्ध कराने का क्रम लगातार जारी है। रेवतीपुर ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित आदित्य विजन की ओर से इस मेले में दो दर्जन लोगों को लाभ दिया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए स्टोर मैनेजर कन्हैया प्रसाद ने बताया कि गरीब व मध्यम परिवार के लोगो को ब्याज मुक्त फाइनेंस किया जा रहा हैं। इस योजना के तहत मिक्सर ग्राइन्डर, वाशिंग मशीन, टी0वी0, फ्रिज, कूलर, लैपटाप मोबाइल, बैटरी इनवर्टर, कूलर आदि सामान दिये जा रहे है। ग्रामीण इलाकंे में इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य लोगों को सुविधा देना प्रमुख है।

जिले के कई ब्लाक मुख्यालयों पर गांव में आये दिन कैम्प आयोजित किये जाते हैं। फाइनेंस के लिये आदित्य विजन की ओर से बजाज एलियांज की सेवा व सहयोग लिया जा रहा है। रेवतीपुर ब्लाक के रामलीला मैदान में लगाये गये इस कैम्प में 40 प्रोडक्ट रखे गये थे जिसका लाभ 50 से अधिक लोगो ने लिया।

इस कार्यक्रम में आम लोग जो एक बार में अपने जरूरी इलेक्ट्रानिक सामान नही खरीद पाते हैं। जबकि उनकी जरूरते उस सामान के लिये हमेशा आड़े आती है। इसलिये लोग आसानी से बिना ब्याज के मिल रहे इस योजना का पूरा लाभ ले रहे हैं। रेवतीपुर के कार्यक्रम में विजन की ओर से अभिषेक राय, विजय तिवारी, अरविन्द कुमार, चंदन कुमार, राहुल चौबे व बजाज के शिवम, सत्य प्रकाश व स्टोर मैनेजर मनीष मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान आयोजित कैम्प 8 घंण्टे तक चलाया गया।

गाजीपुर ब्युरो

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …