Breaking News

गाजीपुर:मेरी हुनर-मेरी पहचान: के तहत आयोजित हुई वालीबाल और कबड्डी प्रतियोगिता

टीम आईबीएन न्यूज़

 

ब्युरो रिपोर्ट

 

गाजीपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित -राजकीय प्लेस आफ़ सेफ्टी/राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) द्वारा आयोजित “बाल कार्निवाल -2024″10 नवम्बर से20 नवम्बर 2024 “मेरा हुनर -मेरी पहचान” कार्यक्रम के अन्तर्गत आज बच्चों ने वृक्षारोपण, वालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता किया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि किशोर न्याय बोर्ड, गाजीपुर के प्रधान मजिस्ट्रेट हार्दिक सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी रहे, किशोर न्याय बोर्ड, गाजीपुर के सदस्य नीरज कुमार मानू, एवं सदस्या माया सिंह मुख्य अतिथि के रुप मे बच्चों का हौसला अफजाई किया,

कार्यक्रम का सफल संचालन पी टी आई रियाजउद्दीन ने किया, आभार व्यक्त प्रभारी अधीक्षक राम अचल मौर्य ने किया। कार्यक्रम मे पियूष प्रियदर्शी, संजय यादव,विपीन कुमार एवं अध्यापक गण उपस्थित थे।

About IBN NEWS

Check Also

नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बाबा का बुलडोजर एक्शन मोड में दुकानदारों में मची खलबली, जारी रहेगी कार्रवाई

  डीएम के निर्देश पर पालिका प्रसाशन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर ओवरब्रिज …