Breaking News

गाजीपुर:लावारिस घूम रहे बुजुर्ग की मौत, पहचान में जुटी पुलिस

टीम आईबीएन न्यूज़

 

ब्युरो रिपोर्ट

 

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मच्छटी के पास स्थित अंसारी मेडिकल स्टोर के समीप कई दिनों से लावारिस घूम रहे एक व्यक्ति की बैठे-बैठे ही गिर जाने से मृत्यु हो गई।

 

मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश में लगी हुई है। थानाध्यक्ष भांवरकोल ने बताया की लावारिस हालत में दो दिनों से यह व्यक्ति मच्छटी पुलिस चौकी‌ से लेकर भांवरकोल चट्टी तक रोड पर ही घूम रहा था।

 

आज अंसारी मेडिकल के समीप बैठे-बैठे गिरकर मौत हो गई है। जिस किसी व्यक्ति को इस मृतक के बारे में जानकारी हो तों वह पर सूचना दे सकता है।

About IBN NEWS

Check Also

दिनेश सोनकर बने किसान सब्जी मण्डी आढ़ती संगठन के अध्यक्ष

मीरजापुर। अहरौरा नगर क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित नवीन सब्जी मण्डी में किसान सब्जी मंडी …