टीम आईबीएन न्यूज़
ब्युरो रिपोर्ट
गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मच्छटी के पास स्थित अंसारी मेडिकल स्टोर के समीप कई दिनों से लावारिस घूम रहे एक व्यक्ति की बैठे-बैठे ही गिर जाने से मृत्यु हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश में लगी हुई है। थानाध्यक्ष भांवरकोल ने बताया की लावारिस हालत में दो दिनों से यह व्यक्ति मच्छटी पुलिस चौकी से लेकर भांवरकोल चट्टी तक रोड पर ही घूम रहा था।
आज अंसारी मेडिकल के समीप बैठे-बैठे गिरकर मौत हो गई है। जिस किसी व्यक्ति को इस मृतक के बारे में जानकारी हो तों वह पर सूचना दे सकता है।