Breaking News

गाजीपुर – मिशन शक्ति विशेष फेस 5:.पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 20 बच्चों द्वारा प्रतिभाग

टीम आईबीएन न्यूज़

ब्युरो रिपोर्ट

गाजीपुर: मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस  -5.0 के बाल कार्निवाल गतिविधि के अन्तर्गत आज  जिलाधिकारी आर्याका अखौरी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय सोनी के निर्देश पर रौजा स्थित बैद्यनाथ इंटर कॉलेज गाजीपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 20 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिसमें रितिका गुप्ता प्रथम , समीर कुमार द्वितीय ,पीयूष राजभर तृतीय, पूजा कुमारी व रानू विश्वकर्मा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त की जिनको (स्।क्ब्ै) लीगल डिफेंस काउंसिल रतन  श्रीवास्तव ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके बाल अधिकारों के विषय में बताते हुए किस प्रकार वह स्वयं अथवा दूसरो की सहायता कर सकते है इसके विषय में भी जानकारी दी गयी।

साथ ही विभाग की समस्त योजनाओं स्पॉन्सरशिप योजना कन्या सुमंगला योजना , बाल सेवा योजना सामान्य, बाल अपराध पाक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, टोल फ्री नंबर इत्यादि के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा श्रीवास्तव , वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति, मनो – सामाजिक परामर्शदाता अशरफ जहां , चाइल्डलाइन काउंसलर गौरव वर्मा व विद्यालय के समस्त अध्यापक,अध्यापिका,बच्चे आदि लोग उपस्थित रहे ।

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज जानलेवा हमले के वांछित आरोपी को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या बीकापुर। वांछित चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी को घटना …