टीम आईबीएन न्यूज़
ब्युरो रिपोर्ट
गाजीपुर:राष्ट्रीय विद्यालयी बालीबाल अंडर 14, प्रतियोगिता में, जनपद की बिटिया द्युति कृति धान्या को प्रतिभाग का मिला अवसर।ये मूल रूप से ग्राम कलिजपुर पोस्ट रामपुर भद्र की मूल निवासी हैं मानवेन्दु पाण्डेय रानू की जेष्ठ पुत्री हैं। जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हैं ।
कक्षा एक से लेकर पांचवी तक की शिक्षा रेशमा प्राथमिक विद्यालय कुचौरा,गोसन्दे पुर से सम्पन्न हुआ।
वर्तमान में कक्षा 7 की छात्रा हैं वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज गोरखपुर ।
इनके चयन के पश्चात घर परिवार पास पड़ोस,गांव एवं क्षेत्र के लोगो के बीच खुशी का माहौल रहा।
खेल के प्रति प्रेरणा की स्रोत इनकी दादी मां सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा पाण्डेय।