Breaking News

गाजीपुर:औषधि निरीक्षक वाराणसी की जिले मे रेड मिली एम्पायर दवावो के साथ लाखो की संदिग्ध मेडिसिन सीज

टीम आईबीएन न्यूज़

ब्युरो रिपोर्ट

गाजीपुर। जन सुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत के क्रम में सहायक आयुक्त (औषधि) वाराणसी मंडल, वाराणसी के मार्गदर्शन एवं उनके द्वारा गठित की गई टीम जिसमे औषधि निरीक्षक वाराणसी जुनाब अली ,औषधि निरीक्षक जौनपुर चंद्रेश द्विवेदी तथा मैं स्वयं औषधि निरीक्षक गाजीपुर बृजेश कुमार मौर्य पुलिस बल थाना नंदगंज के साथ सम्मिलित रहे। उपरोक्त टीम द्वारा बगैर औषधि लाइसेंस ,मेधा बाबा मेडिकल स्टोर,स्थित पहाड़पुर चौराहा देवकली थाना नंदगंज मे छापा मारा।

इस कारवाई मे लगभग 2 लाख रुपए के मूल्य की संदिग्ध औषधियों को फार्म 16 पर अभिग्रहित करते हुए सीज किया गया ।

इन सीज की गई औषधि में अवसान तिथि की औषधियां सम्मिलित है। मौके पर दो सन्दिग्ध औषधियों का नमूना भी संग्रहित किया गया,जिन्हें जांच/विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है।नमूनों की रिपोर्ट एवं विवेचना के उपरान्त नियमानुसार दोषी फर्म/व्यक्ति के विरुद्ध माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जायेगा।

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …