डीएम के निर्देश पर पालिका प्रसाशन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर ओवरब्रिज के नीचे व सड़कों से अतिक्रमण को हटाया।
दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।
मीरजापुर। शासन के निर्देश पर मंगलवार को नायब तहसीलदार चुनार गरिमा यादव के नेतृत्व में नगर पालिका अहरौरा के अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह व स्थानीय पुलिस प्रशासन की देखरेख में नगर क्षेत्र के पट्टीकला से ओवरब्रिज के निचे व सड़क पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इससे दुकानदारों में खलबली मची रही। सड़कों पर सामान रखने वाले दुकानदार अपना सामान समेटने लगे।
नगर के सड़को पर बने नाले पर अवैध अतिक्रमण किए हुए सभी दुकानदारों का सामान हटवा दिया। अवैध रूप से सड़क की पटरी व ओवरब्रिज के नीचे रखे गुमटियां, टीन शेड, गिट्टी बालू जैसे अन्य दुकान समान रखकर कब्जा किया गया था जो बाबा के बुलडोजर से उजाड़े गए।
वही दूसरी तरफ नगर के मोहल्ला मल्लाहि टोला के रास्ते मे रखे मलबा गंदगी आदि चीजो को हटवाकर शासन के निर्देश पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया।
नायब तहसीलदार चुनार गरिमा यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अहरौरा नगर में स्थित ओवरब्रिज के निचे कब्जा किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है उसी दौरान नगर के मल्लाहि टोला में कुरैसी द्वारा सड़क पर मलबा आदि पशु को बांधकर अतिक्रमण किया गया था उसको हटवाकर कार्यवाही की गई।
अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के अनुपालन में अतिक्रमण को हटवाया गया हैं दो दिन पहले इसके लिए प्रचार भी किया गया था, लेकिन दुकानदारों ने स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन को अतिक्रमण हटवाना पड़ा। और बताया कि दोबारा सबंधित स्थान पर ओवरब्रिज के नीचे रखा गया समान और दुकान लगाया जाएगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जाएगा। जिससे अतिक्रमण के कारण आमलोगों को परेशानी हो रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान में करीब चार लोगों से 53 सौ रुपये की वसूली कर अंतिम चेतावनी दी गई।
इसी दौरान एसएसआई राकेश सिंह, एसआई संजय सिंह, एसआई मुनिराम यादव, एसआई रामदरश यादव, कानूनगों विनय श्रीवास्तव, लेखपाल शनि वर्मा सहित नगर पालिका कर्मी नीतीश कुमार, मृत्युंजय, राजकुमार, बबलू, अजित सहित दर्जनों लोग मोजूद रहे।