Breaking News

गाजीपुर: कोरोना ने ली 102 जाने लापरवाही चरम पर मचा हाहाकार

 

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश पाण्डेय IBN NEWS गाजीपुर

गाजीपुर। जिले में बृहस्पतिवार की देर शाम आई रिपोर्ट में 258 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या 1409 पहुंचने से हड़कंप मच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके बावजूद आमजन की ओर से एहतियात नहीं बरती जा रही है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन 100 से ऊपर मरीज मिल रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर मरीजों का आंकड़ा एक हजार से पार हो चुका है।

संक्रमितों के मिलने की रफ्तार से मेडिकल टीम सकते में आ गई है। मौत का भी आंकड़ा धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा है। तीन संक्रमित मरीज की मौत से आंकड़ा अब 102 पहुंच गया है।

1422 लोगों का आरटी पीसीआर, 1198 का एंटीजन एवं छह लोगों की ट्रूनैट के माध्यम से जांच की गई।

आरटीपीसीआर के 124, एंटीजन 119 और ट्रूनैट से हुई जांच के 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

कोरोना के लगातार बढ़ रहे आंकड़े से स्थिति खराब होती जा रही है। इस संबंध में एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि 258 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जबकि तीन की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में एहतियात एवं बचाव जरूरी है। आमजन को जागरूक होना होगा। थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …