Breaking News

जिले मे 103 मौते भाजपा जिलाध्यक्ष पर चढा है चुनावी बुखार कोबिड का बना रहे मजाक

 

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश पाण्डेय IBN NEWS गाजीपुरराकेश पाण्डेय

गाजीपुर: जिले मे कोरोना की चपेट मे आकर 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है बावजूद इसके भाजपा जिलाध्यक्ष कोविड नियमो को ठेंगा दिखा रहे है.

देश के पीएम व कोरोना की चपेट मे आ चुके सीएम लगातार लोगो से माक्स लगाने के साथ दो गज की दूरी बनाने की अपील कर रहे है लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह बेखबर है.

सदर इलाके मे द्वितीय वार्ड के भाजपा चुनाव कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने दो दर्जन कार्यकर्ताओ को जुटाकर चुनावी बैठक किया.

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी की ओर से जारी बैठक की पहले इस फोटो मे एक दूसरे से सटकर डबल व सिंगल लाइन मे बैठे कार्यकर्ताओं को साफ देखा जा सकता है.

जब जिले मे सैकड़ों सक्रिय केस रोज मिल रहे हो 100 से अधिक जाने जा चुकी हो ऐसे मे भाजपा जिलाध्यक्ष के रवैये पर जनपद वासी भौचक्की है. जिले भर मे माक्स व भीड के नाम पर 5 सौ से अधिक दुकानदारों का चालान काटने वाली पुलिस नेताओ की मनमानी देखकर मुंह तोडने मे ही अपनी भलाई समझ रही है.

जबकि माक्स व शोसल डिस्टेन्सिग के नाम पर जिले भर मे सख्ती पर आमादा पुलिस की भूमिका बाईक सवारो के चलान तक सिमट जाने की ओर इशारा कर रही है.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …