Breaking News

बीगोद- मे गांधी एवं शास्त्री जयन्ती सर्वधर्म प्रार्थना के साथ मनायी

विभिन्न आयोजन विधालयों मे किए गए

बीगोद — कस्बे मे राष्टपिता महात्मागांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजित सर्वधर्म सभा मे जनप्रतिनिधियों,समाज सेवियों एवं विधालयी छात्र छात्राओं एवं विधालय स्टाफ ने भाग लिया।महा पुरूषों की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। निजी विधालयों मे भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।स्थानीय नवजीवन पब्लिक स्कूल मे राष्टभक्त नेताओं की वेषभूषा पहनकर हाव भाव प्रकट करने की प्रतियोगिता रखी गयी। जिसमे 20 विधार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।बच्चे राष्टपिता महात्मागांधी,पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री,प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, योगी,पूर्व प्रधान मंत्री इन्दिरा गांधी,सोनिया गांधी,पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधियां आदि बनकर देशभक्त के भाव जागृत किए।देशभक्ति की प्रेरणा दी।उनके जीवन पर प्रकाश डाला। श्रीमहावीर जनकल्याण संस्थान एवं विधालय केसंस्थापक महेंद्र बाबेल ने महापुरुषो से प्रेरणा लेकर सत्य ,अहिंसा,सत्याग्रह के सिद्धान्तों पर चलने की सीख दी।इस दौरान प्रधानाध्यापक सुनील पहाडि़या,शिक्षक मुकेश जैन,बीना वर्मा,अफसाना,अमरीन, तमन्ना बानू,मुकेश प्रजापत आदि उपस्थित थे।कस्बे के सरकारी विधालयों सहित प्राइवेट स्कूल केपिटल स्कूल,यश पब्लिक स्कूल,सोबिया स्कूल,सरस्वती विधामंदिर,संस्कार चिल्डर्न स्कूल आदि मे आयोजन किया गया। (फोट़ो कैप्सन– जंयती पर अलग- अलग वैश भूषा मे)
फोटो -प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …