Breaking News

बीगोद-राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्राम सभा का आयोजन हुआ

 

इस दौरान नशा न करने की शपथ भी दिलाई

बीगोद–कस्बे मे
स्थानीय ग्रामपंचायत द्वारा आज राजीवगांधी सेवा केद्र पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान महात्मागांधी जयन्ती व लालबहादुर शास्त्री को यादगार उनके आदर्शो को जीवन अपनाने की प्रैरणा ली ।इस सर्वधर्म सभा मे पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया।ग्रामसभा मे विभिन्न विषयों पर संरपच मेहरून बानू की अध्यक्षता मे प्रस्ताव लिए गए एवं चर्चा की गयी। ग्राम सभा में प्रस्ताव लिए की वित्तीय वर्ष 2023 -24 में किए जाने वाले कार्यो, नरेगा कार्यों,
कचरा संग्रहण केन्द्र बनाने का लिया प्रस्ताव रामनगर ग्रिड के पीछे। चिरंजीवी योजना से शेष रहे परिवारों को जागरूक कर योजना से जुड़ने लाभ लेने हेतु प्रेरित किया
स्वच्छ भारत मिशन ओडीएफ प्लस पर चर्चा की
NFSA वाले सभी परिवारों का जनाधार सीडिंग करवान पर भी की चर्चा की। साथ ही पंचायत क्षेत्र में पशुओं में फैल रही लंपी बीमारी के रोकथाम के लिए चर्चा कर नशा नही करने को लेकर कर्मचारी, आंगनबाड़ी केंद्र ,आशा सहयोगिनी व आमजन को शपथ दिलाई। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच ,सचिव नरेगा सचिव, वार्ड पंच, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण मौजूद थे।
(फोटो कैप्सन– ग्राम सभा के दौरान नशा न करने की शपथ लेते हैं कर्मचारी ,जनप्रतिनिधि व आमजन)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …