Breaking News

बीगोद मे फालोअप कैप का आयोजन हुआ कैप मे अधिकारी व जनप्रतिनिधि शिविर पहुंचे देरी से

पूर्व विधायक विवेक धाकड़ कैप पहुंचे लेकिन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो रखी दूरी

बीगोद–बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में फालोअप कैप शिविर प्रभारी व कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी व तहसीलदार नारायण प्रसाद शर्मा की निदेर्शन मे हुआ। फालोअप शिविर क्षैत्र चार ग्राम पंचायत बीगोद, जालियां मुकंपुरिया,कल्याण पुरा सयुंक्त कैप आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों की उपस्थिति कम रही ग्रामीणों की कम उपस्थिति के पीछे गर्मी की अधिकता क्षेत्र में चल रहे धार्मिक आयोजन माना जा रहा है शिविर में अधिकारी मौके पर समय नही पहुंचे बना चर्चो का बिषय। शिविर में राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग ,बिजली, जल, चिकित्सा ,कृषि विभाग सड़क, सहित कुल 21 विभागों से संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवेदन आए। शिविर मे मुकुन्दपुरिया पंचायत द्वारा 51 पट्टे वितरित किए गए।मुकुन्दपुरिया पंचायत के गावं भाड़का खेडा़ मे 250 घरों की बस्ती है ।लेकिन वहां विधालय नही है।जब विधालय मर्ज किए तब यहां का विधालय बंद कर दिया गया।जिससे यहां के बालको के लिए पढाई की समस्या हो रही है।शिविर के माध्यम से विधालय पुनः संचालित करवाने हेतु वहां के रामचंद्र ने विधालय खोलने की मांग की तथा बताया है कि एसी एसटी जाति के लोग इस गांव मे है।विधालय भवन मे कमरे है लेकिन बंद पडे़ है।
बीगोद -त्रिवेणी के सड़क मार्ग एन एच ए 758 पर रोड़ लाईटे बंद रहने से लोगों ने परेशान होकर समस्या शिविर प्रभारी के सामने रखी।कहा कि कई बार दिन मे लाईटे जलती छुट पुट दिखाई देती है।रात मे रोड़ पर अंधेरा रहता है।इच्छामणी के पिछवाडे़ रह रहे एक विकलांग महिला विजया स्वर्णकार ने अपनी समस्या प्रकट करते हुए उस परिवार के बाहर छोड़ रखी सड़क बनवाने की गुहार की
।पेयजल सप्लाई का पानी कम आने की शिकायत करते हुए पाईप लाइन बदलने हेतु वार्ड नम्बर 8 के वाशिन्दे अशोक पगारिया,कुन्दनमल स्वर्णकार,भंवर लाल नाई आदि ने अधिकारी से मांग की।जलदाय विभाग के अधिकारी ने एक महिने मे पाइपलाईन बदलने का आश्वासन दिया। स्थानीय संरपच प्रतिनिधी मोहम्मद हारून ने बताया है कि पुराने चिकित्सालय के खाली पडे़ भवन को सामुदायिक भवन बनाने की योजना है।खाली पडे़ छात्रावास के पास स्थित खेल मैदान हेतू भी कार्ययोजना प्रस्तावित योजना शुरू की जाएगी।पंचायत सचिव मुकेश वैष्णव ने बताया है कि कस्बे का कचरा निस्तारण के लिए संसाधन हेतु तैयारी चल रही है।शिविर मे मुकंदपुरिया लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवेदन आए संबंधी कार्य नामांतरण के 142, शुद्धिकरण के 39, आपसी सहमति बटवाड़ा के 14, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र 59, सार्वजनिक प्रयोजन हेतु भूमि आवंटन प्रस्ताव 3, विभिन्न प्रकार की पेंशन समस्या का समाधान 56, रोडवेज के पास 102, विद्युत समस्या 7, का निस्तारण किया गया l इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किए गएl शिविर प्रभारी द्वारा शिविर में विभागवार पूर्व के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं आज ही इनके निस्तारण करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए lजाब कार्ड बाबत शिविर प्रभारी को कस्बे लिखित रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 14-12-2021 को जाब कार्ड के लिए परिवार सख्या के साथ आवेदन किया। 5 माह से ज्यादा समय हो गया लेकिन नरेगा सचिव कहने पर जाब कार्ड जेनब बानू / मुबारिक लौहार,शहनाज बानू/ रसीद,आमना/ मोहम्मद हारून, नसीन बानू/ अब्दुल हमीद, खातून /जलील, रिहाना बानू/ अब्दुल ,रुखसाना/ मोहम्मद इरफान, जाहिदा बानू /मोहम्मद अयूब, नजमा बानू /मोहम्मद इमरान, रजिया बानू/ अब्दुल वहीद ,अब्दुल समद /इस्माइल ,सीमा बानू /मोहम्मद सलीम, शमीम बानू/अ.जलील, कलसूम बानू/ याकूब, अनीशा बानो /मोहम्मद, आरिफ खातून/ जाकीर, जाहिदा बानू /अजीज, रुखसाना बानो/ सदीक, नूरजहा/ अब्दुल सत्तार जेनब बानू/ अब्दुल रज्जाक आदि के जॉब कार्ड नंबर जारी होने पर जाब कार्ड जारी नहीं किए गए। एक तरफ तो महात्मा गांधी नरेगा को लेकर गंभीर है दूसरी ओर यह जॉब कार्ड के लोग चक्कर काट रहे हैं 2 दिन में समाधान का आश्वासन दिया ज्ञापन देने वालों में जलील लोहार, यूनुस लोहार ,कयूम नागौरी रुकैया बानू समाजसेवी उपस्थित थे लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवेदन आए। शिविर मे मुकुन्दपुरिया पंचायत द्वारा 51 पट्टे वितरित किए गए।मुकुन्दपुरिया पंचायत के गावं भाड़का खेडा़ मे 250 घरों की बस्ती है ।लेकिन वहां विधालय नही है।जब विधालय मर्ज किए तब यहां का विधालय बंद कर दिया गया।जिससे यहां के बालको के लिए पढाई की समस्या हो रही है।शिविर के माध्यम से विधालय पुनः संचालित करवाने हेतु वहां के रामचंद्र ने विधालय खोलने की मांग की तथा बताया है कि एसी एसटी जाति के लोग इस गांव मे है।विधालय भवन मे कमरे है लेकिन बंद पडे़ है।
बीगोद -त्रिवेणी के सड़क मार्ग एन एच ए 758 पर रोड़ लाईटे बंद रहने से लोगों ने परेशान होकर समस्या शिविर प्रभारी के सामने रखी।कहा कि कई बार दिन मे लाईटे जलती छुट पुट दिखाई देती है।रात मे रोड़ पर अंधेरा रहता है।इच्छामणी के पिछवाडे़ रह रहे एक विकलांग महिला विजया स्वर्णकार ने अपनी समस्या प्रकट करते हुए उस परिवार के बाहर छोड़ रखी सड़क बनवाने की गुहार की।
एक तरफ महात्मा गांधी नरेगा को लेकर गम्भीर है।दूसरी ओर यहां जोब कार्ड के लिए लोग चक्कर काट रहे है।दो दिन मे समाधान का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने वालो मे जलील लुहार,युनुस लुहार,कय्यूम नागोरी,रूकया बानू समाथ सेवी उपस्थित थे।पेयजल सप्लाई का पानी कम आने की शिकायत करते हुए पाईप लाइन बदलने हेतु वार्ड नम्बर 8 के वाशिन्दे अशोक पगारिया,कुन्दनमल स्वर्णकार,भंवर लाल नाई आदि ने अधिकारी से मांग की।जलदाय विभाग के अधिकारी ने एक महिने मे पाइपलाईन बदलने का आश्वासन दिया। स्थानीय संरपच प्रतिनिधी मोहम्मद हारून ने बताया है कि पुराने चिकित्सालय के खाली पडे़ भवन को सामुदायिक भवन बनाने की योजना है।खाली पडे़ छात्रावास के पास स्थित खेल मैदान हेतू भी कार्ययोजना प्रस्तावित योजना शुरू की जाएगी।पंचायत सचिव मुकेश वैष्णव ने बताया है कि कस्बे का कचरा निस्तारण के लिए संसाधन हेतु तैयारी चल रही है।शिविर मे
ग्रामपंचायत मुकुन् मे शिविर प्रभारी सीमा तिवाडी़,तहसीलदार नारायण लाल शर्मा,विकास अधिकारी मुकेश जेनम,जन प्रतिनिधी पूर्व विधायक विवेक धाकड़,प्रधान सतीश जोशी,जिलापरिषद सदस्य हरिलाल जाट ,बीगोद संरपंच मेहरून बानो,पंचायत समिति सदस्य हिना लुहार,जालिया संरपच सुरेद्र सिंह पुरावत,मुकुन्दपुरिया संरपच हरजी रायका,कल्याणपुरा संरपच टीना नारायण आदि उपस्थित थे।
( फोटो कैप्शन-1- फलोअप शिविर में मौजूद अधिकारी
जलदाय विभाग के कर्मचारी समस्या सुनते हुए जनप्रतिनिधि

चिकित्सा विभाग द्वारा निशुल्क दवाई देते अधिकारी)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …