Breaking News

ढाई लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 

बीगोद 21 मार्च। समादेष्टा, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, के स्वयंसेवक कैलाशचन्द्र खोईवाल सदस्य संख्या 464 की 1 जनवरी को आकस्मिक निधन हो जाने पर निदेशालय, महानिदेशक, गृह रक्षा, राजस्थान, जयपुर से प्राप्त आर्थिक सहायता राशि 2,50,000/- मृतक आश्रित की धर्मपत्नि श्रीमती गायत्री देवी को विभागीय कल्याण कोष से स्वीकृति प्रदान की गई।

कमांडेट गृह रक्षा श्री ललित बिहारी व्यास ने स्वीकृत राशि का आदेश प्रदान किया । इस दौरान प्लाटून कमाण्डर श्री माधव लाल, मुख्य आरक्षी श्री शान्तिलाल, वरिष्ठ सहायक श्री नरेन्द्र सिंह मीणा एवं हरलेश, राकेश, रमेश, विशाल, सदाकत आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सेवा से सीखें कार्यक्रम के अंतर्गत इएसआईएस हॉस्पीटल में युवाओं ने लिया प्रशिक्षण

  ( प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 30 सितंबर। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल …