Breaking News

गंदगी से एक तरफ संक्रामक फैलने का डर

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

गांव में लगा गंदगी का अंबार

आखिर जिम्मेदार कोन?

अयोध्या – ब्लॉक मवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवरा में कहने को सब कुछ ठीक दिखाया जाता है,लेकिन हकीकत कुछ और ही है।आपको बता दें कि ग्राम पंचायत नेवरा में साफ सफाई व्यवस्था बदहाल हो चुकी है।

सफाई कर्मी नदारद हैं ऐसे में गांव की ज्यादा तर गलियां कचरे से पटी दिखाई देंगी। उससे उठ रही दुर्गन्ध से लोगों का जीना दुश्वार है।उस रास्तों से आने जाने वालों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।

कई गलियों में बरसात बंद होने के बाद भी जल भराव और कीचड़ के जमाव की समस्या से जनता जूझ रही है।सब कुछ ठीक का दावा करने वाली ग्राम पंचायत नेवरा की जूठे दावो की पोल खोल रही है।

विकास खंड मवई का नेवरा गांव आज कचरे के ढेर पर खड़ा दिखाई देता है।जब इस सम्बंध में हमारे संवाददाता ने खंड विकास अधिकारी मवई से बात की तो उन्होंने जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया,लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई हैं।

आखिर सफाई कर्मी होने के बाद भी क्यों नहीं होती गांवो में सफाई उसे किसका संरक्षण प्राप्त है जो सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।आखिर इसका जिम्मेदार कौन है गांव का मुखिया या संबंधित अधिकारी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …