Breaking News

पीएम फसल बीमा योजना से जागरूक हो रहे किसान।सिद्धांत पांडेय

 

रिपोर्टर सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

फतेहगंज पश्चिमी-प्रदेश सरकार की खास पहल पर ज्यादा से ज्यादा किसानों को फसल बीमा योजना से लाभान्वित करने के लिए कृषि विभाग जागरूकता सप्ताह चला रहा है।सभी बीज गोदामों और सीएससी सेन्टर के अतिरिक्त जगह-जगह किसान गोष्ठी, पोस्टर-बैनर और आडियो क्लिप के माध्यम से किसानों को इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जा रही है। किसानों का नुकसान व लागत कम किया जाए ताकि उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में केंद्र सरकार ने प्राकृतिक आपदा से किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए शुरू की है।

न्याय पंचायत धनतियां के ग्राम रहपुरा जागीर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कैम्प लगाकर किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए फसल बीमा के प्रतिनिधि सिद्धांत पांडेय ने कहा कि बीमा कवरेज लेने वाले किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और रोगों के कारण फसल को हुए नुकसान के बदले में आर्थिक सहायता दी जाती है। प्रदेश सरकार केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर फसल बीमा को लेकर किसानों में जागरूकता बढ़ रही है। एडीओएजी कांता प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह का आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है जब केंद्र सरकार तीनों नए कृषि कानूनों को वापस ले चुकी है और राज्य सरकार एवं कृषि मंत्रालय के साथ ही बैंक व वित्तीय संस्थाएं भी फसल बीमा सप्ताह में किसानों को इसके लाभ बताने का काम कर रहीं हैं। किसान कैम्प में ग्राम प्रधान व अन्य किसान मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …