Breaking News

विद्युत लाइन की केबल में करंट दौड़ने से पंचायत समिति सदस्य कमलेश बैरवा व ट्रैक्टर सहित दर्जनभर महिला मजदूर बाल बाल बची एक से डेढ़ बीघा मक्के की फसल जलकर राख

 

बीगोद -बुधवार दोपहर को खेत से मक्का की फसल ट्रैक्टर में भरते समय खेत में लटक रही विद्युत की केबिल में शॉर्ट सर्किट होने से करीब दर्जनभर मजदूरों के साथ पंचायत समिति सदस्य कमलेश बैरवा बाल बाल बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

पंचायत समिति सदस्य कमलेश बेरवा ने बताया कि बुधवार दोपहर को रामसुख पिता छोटू लाल सनाढ्य के खेत पर लेबर के साथ बिछी हुई मक्का की फसल को में स्वयं ट्रैक्टर में भरकर खेत में एक जगह इकट्ठा करवा रहा था खेत के बीच में थ्री फेस विद्युत केबिल निकली हुई है जो जमीन से मात्र 5 से 6 फीट ऊंचाई पर लटकी हुई है ट्रैक्टर में मक्का की फसल भरते समय अचानक नारायण पिता ब्रह्मा लाल जाट निवासी खटवाड़ा को विद्युत करंट का झटका लगा जिससे नारायण नीचे गिर गया वहीं दूसरी दर्जनभर महिला लेबर दौड़कर नारायण को बचाने के लिए आई तो लेबर को भी करंट के झटके महसूस हुए देखते देखते अचानक केबल से शॉर्ट सर्किट होकर मक्का की फसल पर आग के अंगारे गिरने लगे जिससे करीब एक से डेढ़ बीघा मक्का की फसल जल गई मौके पर मौजूद लेबर एवं आसपास के लोगों ने ट्यूबवेल की मोटर चला कर आग पर काबू पाया वही बेरवा ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण पंचायत क्षेत्र मैं जगह जगह खेतों में विद्युत केबल नीचे लटक रही है बार-बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित करने पर भी विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

(फोटो कैप्सन-
1- पंचायत समिति सदस्य कमलेश बेरवा

2- मालिक रामसुख सनाढ्य खेत मे ऊपर निकलती विधुत लाईन)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, चारागाह विकास के कार्यों को देखा

जिला कलक्टर नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक का गुलाबपुरा दौरा   सघन वृक्षारोपण अभियान …