Breaking News

ठैकेदार की लापरवाही के चलते चम्बल परियोजना का काम हो रहा है कछुआ चाल से

 

साथ अधिकारियों की अनदेखी , लापरवाही से आमजन, दुपहिया वाले रोड पर कीचड़, गंदगी, मच्छर आवाजाही से दुर्घटनाग्रस्त होकर हो रहे परेशान

बीगोद –कस्बे मे करीब 10 माह से चम्बल परियोजना की पाइप लाइन डाल कर कनेक्शन का कार्य चल रहा जो अभी तक जारी कछुआ चाल से चलने से कार्य होने से कई मोहल्लो मे पानी नही मिल पा रहा है।

जिससे लोगो को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही गल्ली, मौहल्ले मे अव्यवस्थित पत्थर , गड्ढों में भरा पानी से निकलना दुश्वार हो रहा है लोग इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर रहे हैं न तो मौके पर ठेकेदार ,विभागीय अधिकारी मौजूद ना होने से काम करने वाले के बल्ले बल्ले हो रही है।

चम्बल परियोजना कार्य के तहत रोड़ खोदकर पाइप लाइन डाल कर नल कनेक्शन का कार्य कस्बे मे करीब 10 माह पहले शुरू हुआ।जो अभी तक जारी है कस्बे की
नई आबादी,चमन चौराया,नंदराय चौराया, सांगर का बड़ला,रामा का खूंट ,पुराना बाजार,बालाजी चौक,पगारिया मोहल्ला,पुलिस चौकी रोड़ आदि क्षैत्रों मे कार्य हुआ।

लेकिन इन क्षैत्रों मे रोड़ पर हुए खड्डो का ध्यान नहीं देने से बडे़ बुजुर्ग महिला पुरूष ,बच्चों को आवाजाही मे भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बडे पत्थर , मिट्रटी न हटाने से निकलना दुस्वार हो रहा ।कुछ स्थानों पर काम अधूरा पडा जिससे परेशानी हो रही है।

जिससे उन क्षैत्रों के पानी सप्लाई नही मिल पा रही है।स्थानीय मोहम्मद हुसैन सिलावट ने बताया है कि हमारे पाईप लाईन मे पानी नही आने से परेशान है। कर्मियों ने एक लाईन का काम पूरा ही नही किया।सभी जगह एक साथ खोद कर काम अधूरा छोड़ रखा है । एक लाईन का काम अधूरा काम पूरा करते तो समस्या नही होती।

सिलावट ने कहा कि हमने कर्मियों से पानी नही आने के बारे मे पूछा तो जबाब दिया कि पाईपलाईन लिकेज है। पानी नही आने से काफी दिनो से परेशान है। बहुत सी जगह से 25 लाइन में फुवारे व लिकेज के रूप में पानी बह रहा जिस पर सुधार ध्यान नही दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नयी आबादी मे करीब 6 माह पहले नल कनेक्शन हुए।लेकिन अभी तक उन कनेक्शनो मे पानी सप्लाई नही हो सकी।बालाजी चोक मंदिर क्षैत्र जहां आस्थावान लोगो की मंदिरो मे आवाजाही होती है।

लेकिन पानी सप्लाई कनेक्शन का खोदा गया बडा़ खड्डा दुबारा नही भरने से परेशानी कारक बना हुआ है।उसेभरना जरूरी है।सड़क खराब हो जाने से चलना दुभर हो रहा है।कुछ ग्रामीणो का कहना है कि नल कनेक्शन हेतु निर्धारित राशि की रसीद कटवाने के बाद भी नल कनेक्शन नही होने से परेशान है।

चम्बल परियोजना पाइप लाईन डालने का कार्य धीमी गति से चलने से कार्य अधूरा है।कस्बे मे पेयजल सप्लाई हेतु पानी की नयी बनाई बडी़ टंकी कम्पलीट हो चुकी है।

लेकिन उससे सप्लाई अभी तक शुरू नही हुई।सदर बाजार के एक तरफ के नलों मे मटमेला पानी आने की लोगो की शिकायते भी मिली।पीने लायक पानी नही आ रहा है।
धीमी गति से काम के पीछे करीब 10 माह मे तीन ठेकेदार बदलना भी माना जा रहा है।पाईपलाईन डालने के लिए उखाडी़ सड़को पर मरम्मत नही से आमजन को परेशानी हो रही है।

इस और स्थानीय जलदाय विभाग के अधिकारी, ठैकेदार मौके पहुंच कर कार्य दुरस्थ करा कर ग्रामीणों को राहत दिलाई जाये। (फोटो कैप्शन —
1-पगारिया मोहल्ले में कीचड, गंदगी मे फंसी बाईक आदमी होता परेशान
2- शिव मोहल्ले में भरा कीचड़, निकलने जगह से परेशान)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …