Breaking News

चम्बल पाईप लाईन दौरान खोदे सडक मार्ग दुरस्त न करने से पर कीचड़ , मच्छर से ग्रामीण होते परेशान

 

बीगोद– समीपवर्ती ग्राम पंचायत माल का खेड़ा के मुख्य के बलाई मोहल्ला में चंबल पेयजल पाइप लाइन डालने के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गयी सीसी सड़क व नालियों को तोड़ दिया गया।

जिसको करीब दो माह से भी अधिक समय होग गया लेकिन अभी तक दुरस्त न करने से आमजन, दुपहिया वाहन चालक, पैदल चलने वाले परेशान व दुर्घटनाग्रस्त हो रहे। दो महीने से पानी का ठहराव होने से बड़े बड़े खड़्डे होने के साथ मच्छर पैदा हो गये ।

जिससे मौहल्ला वासीयों को आने जाने में परेशानी हो रही हैं। इस दौरान कई व्यक्ति इस गड्ढे में गिर कर चुके हैं। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी आश्वासन देने से समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है ।

ग्रामीण मुकेश कुमार बलाई ने बताया कि खड्डों में लगातार गंदा पानी भरा रहने से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे मलेरिया जैसी बीमारी होने का अंदेशा है ।

इससे परेशान होकर मुकेश कुमार बलाई ने टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल कर समस्या समाधान की मांग की है। (फोटो कैप्सन– चंबल की पाइप लाइन के दौरान तोडे सडक मार्ग से भरा पानी पनपते मच्छर) फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …