Breaking News

गुरु गोरखनाथ आयुष विश्व विद्यालय गोरखपुर कार्य परिषद के सदस्य बने डॉ० विमल मोदी

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्राकृतिक चिकित्सा के केंद्र आरोग्य मंदिर के निदेशक डॉक्टर विमल मोदी को महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्व विद्यालय, गोरखपुर के कार्य परिषद में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। डॉ विमल मोदी के अलावा इस कार्य परिषद में में श्री अनन्त कुमार भट्ट, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डी आर डी ओ, नई दिल्ली दूसरे सदस्य होंगे। उक्त नामित सदस्यों की पदावधी तीन वर्षो की होगी। उनके कार्य परिषद के सदस्य नामित होने पर कई गण मान्य नागरिकों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं है।
गौरतलब है कि डॉ विमल मोदी, विश्व विख्यात आरोग्य मंदिर के निदेशक है। डॉ मोदी एम बी बी एस, एम डी है, लेकिन पिता स्वर्गीय डॉ विट्ठल दास मोदी से मिली प्राकृतिक चिकित्सा की विरासत को आगे बढ़ा रहे है। डॉ मोदी न केवल प्राकृतिक चिकित्साल्य का संरक्षण कर रहे हैं बल्कि उसकी ख्याति को आगे बढ़ाने का कार्य भी कर रहे हैं। आरोग्य मंदिर में बिना औषधि बीमारियों को दूर किया जाता है।82 वर्षो से यह केंद्र लोगो की सेवा करता हुआ विश्व मंच पर अपना परचम फहरा रहा है। इतना ही नहीं विदेशों में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्रो की स्थापना में यह केंद्र सहयोग कर रहा है। यहां किसी भी प्रकार की बीमारी को धूप, पानी, मिट्टी, हवा ,आहार बिहार व परहेज से दूर किया जाता है। अब तक यहां से कई लाख रोगी बिना दवा के रोग से निजात पा चुके हैं और 3000 से अधिक लोग प्राकृतिक चिकित्सा का प्रशिक्षण लेकर स्वयं व समाज के लोगो को निरोग होने का मंत्र दे रहे है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …