Breaking News

उत्तर प्रदेश सरकार स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव में रहने वाले लोगों को आवासीय अधिकार अभिलेख विधायक द्वारा वितरित

रिपोर्ट बेचन शर्मा

 

गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली के ग्राम पंचायत क्षेत्र के
जोतबगही, बलूईगाड़ा और डेफरा के राजस्व गांव जंगल विशेश्वर दयाल में आज उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव में रहने वाले लोगों को ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौनी) का वितरण पिपरौली ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव और प्रभा बाबा प्रतिनिधि ग्रामीण विधायक द्वारा किया गया।
वितरण के दौरान दिलीप यादव ने कहाकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पहली बार गांव में रहने वाले लोगों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौंनी) दिया जा रहा है। घरौनी बन जाने से गांव में डीह की जमीनों को लेकर होने वाले झगड़ो से राहत मिलेगी।इसके साथ ही शहरों की तर्ज पर गांव के मकानों का नम्बर जारी होगा। बैंको से कर्ज लेने में भी आसानी रहेगी। आज कुल 69 लोगों के बीच घरौनी का वितरण किया गया।इस दौरान सादर तहसीलदार, बीडीओ अभिशांक निगम, सचिव रवि पांडेय, बृजेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …