Breaking News

जिला विद्यालय निरीक्षक महाराजगंज ने सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी क्रियाकलापों के लिये जनपद के सभी प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या / प्रधानाध्यापक /प्रधानाध्यापिका को दिया निर्देश

Ibn24×7news
महराजगंज
जिला विद्यालय निरीक्षक, महराजगंज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी समस्त राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / वित्त विहीन मान्यता उ०मा०वि० / इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या / प्रधानाध्यापक /प्रधानाध्यापिका को सूचित किया गया है कि सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी दस दिवसीय कार्ययोजना के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जनपद में किया जाएगा। इस कार्य योजना के अनुसार 17 मई 2022 को मास्टर ट्रेनर / प्रधानाचार्य के द्वारा प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। 19 मई 2022 को विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा व विद्यालयों में प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी एवं उसका अनुपालन किये जाने हेतु शपथ दिलायी जाएगी। इसी प्रकार 20 मई 2022 को विद्यार्थियों के द्वारा सडक सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। अन्तिम कार्यदिवस मे विद्यालयों में अध्यापको, अभिभावको एवं विद्यार्थियों के मध्य सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन तथा परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये हैण्डविल का वितरण किया जाएगा और विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 21 मई को परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये हैण्डविल एवं पोस्टर के माध्यम से प्रमुख चौराहे पर पैदल यात्रियों को एन०सी०सी० तथा स्काउट गाइड के विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। 23 मई को विद्यालयों में गठित रोड सेफ्टी क्लब द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति ऑनलाइन माध्यम से जागरूक किया जाएगा साथ ही विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों को भी सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी। पोस्टर प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन 24 मई 2022 को किया जाएगा। 25 मई को एन०सी०सी०, एन०एस०एस० तथा स्काउट गाइड के विद्यार्थियों के माध्यम से नुक्कड़ नाटको का आयोजन किया जाएगा।26 मई निबन्ध प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन व 27 मई को भाषण प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा। परिवहन विभाग के सहयोग से विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की दीवारों पर यातायात के नियमो / स्लोगन की पेटिंग / राइटिंग 28 मई को कराया जाएगा।30 मई 2022 पविहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये हैण्डगि एवं पोस्टर के माध्यम से प्रमुख चौराहो पर पैदल यात्रियो को एन०सी०सी०, एन०एस०एस० तथा स्काउट गाइड के विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त दिये गये कार्यक्रम तिथिवार कराते हुये प्रत्येक दिवस में कृत कार्यवाही की उच्च गुणवत्ता युक्त फोटोग्राफस डेडिकेटेड ई-मेल [email protected] पर उपलब्ध कराते हुये उक्त कार्यवाही से जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराये।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ क्राइम ब्रांच जनपद महराजगंज

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – विशाल भंडारे में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मां जलहाली मंदिर पहुंचकर टेका माथा, लिया आशीर्वाद

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS समय आने पर सबसे पहले होगा,माता जलहाली के परिसर के …