Breaking News

जनपद बलरामपुर के युवा समाज सेवी व छात्र नेता भानु प्रताप तिवारी का जनपद वासियो ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मदिन

 

रिपोर्ट – दीनानाथ पटवा बलरामपुर

 

जनपद बलरामपुर के निवासी युवा समाज सेवी व छात्र नेता भानु प्रताप तिवारी तिवारी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर, रमना पार्क स्तिथ सरस्वती विद्या मंदिर मे उनके समर्थक व जनपद वाशियो द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन |भानु प्रताप तिवारी तिवारी द्वारा अपने जन्मदिन पर लोगो द्वारा दी गई बधाई का आभार व्यक्त करते हुए लोगो का मुँह मीठा कराया व लोगो को आश्वासन देते हुए बताया की यदि आप लोगो को कोई समस्या आती है तो आपका नेता हमेशा आप लोगो के सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा |


नेता जी के जन्मदिन के अवसर पर, भाजपा नेत्री झूमा सिंह, के द्वारा नेता जी का सराहना करते हुए कहां की हम लोगो का बहुत परम सौभाग्य है जो ऐसे महान व्यक्तित्व का हमारे जनपद बलरामपुर की धरती पर जन्म हुआ | जिनके ह्रदय मे गरीबो के प्रति करुणा और दया भाव तथा उनकी सेवा भावना का अवसर सदैव बना रहता हैं तथा जनपद वासियो के लोगो के प्रति अपार प्रेम एवं सौहार्द बनाये रखने के लिए नेता जी के त्याग भावना को ये जनपद चिरकाल तक याद रखेगा | तथा उपस्थित अन्य सभी नेता व छात्राओं व अतिथियों ने अपनी अपनी बात नेता जी के महानता के विषय मे रखा जिसको शब्दो मे बयां कर पाना संभव नहीं है!


तथा जय शंकर मिश्रा ने बताया की नेता जी जैसी सादगी से जीवन जीने वाले महात्मा रूपी व्यक्ति का इस धरती पर अवतरण बार बार नहीं होता है,अतः मै अपने अंतर रुपी मन से नेता जी को प्रणाम करता हूँ! वही पर उपस्थित डॉ0 दिव्य दर्शन तिवारी जी ने बताया की नेता जी की सरलता और मिर्दुलता को देखकर कार्यक्रम मे उपस्थित युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए जो हमारे सांस्कृतिक समसरता के धरोहर है, वही पर उपस्थित दीनानाथ पटवा कहते है कि हमारे नेता जी जो धर्म शास्त्र समाज और कुल परंपरा को मानने वाले है जो धन ऐश्वर्य और बल से युक्त होकर अपने अभिमान और क्रोध को जीतने वाले है जो विद्या से युक्त होकर भी विनम्र हैं वो ऐसे मनुष्य है जिनको संसार मे किसी से भय नहीं है,ऐसे साक्षात् महापुरुष के अवतरण दिवस पर मै उन्हें कोटि कोटि बधाई देता हूँ, तथा उनकी अच्छाईया संसार के दसो दिशाओ मे फैले ऐसी मै परमात्मा से कामना करता हूँ!
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिशु मंदिर,प्रधानाचार्य विद्यामंदिर, एवं क्षेत्र के सम्मानित समर्थक , व काफ़ी संख्या मे छात्र मौजूद रहे!

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …