Breaking News

देवरिया – हर बच्चे को पोलियो की खुराक जरूरी: अलका सिंह

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष यादव

देवरिया(सू0वि0) 08 दिसंबर:  जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ महिला अस्पताल के एमसीएच विंग में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को पोलियो की खुराक मिलना बेहद जरूरी है। अर्बन क्षेत्र में अभियान का शुभारंभ महिला आरोग्य समिति की अध्यक्ष ने किया, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में जन आरोग्य समिति के अध्यक्ष ने इस अभियान की शुरुआत की।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर खुराक अवश्य पिलाएं। यह खुराक बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाने में मदद करती है। सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा इस खुराक से वंचित न रहे।

सीडीओ श्री प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया कि रविवार को पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई गई। सोमवार और मंगलवार को आशा और एएनएम घर-घर जाकर उन बच्चों को दवा पिलाएंगी, जो पहले दिन पोलियो खुराक नहीं ले सके। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाए।

सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि इस अभियान के दौरान करीब 5 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन अभियान के संचालन के लिए कुल 1,769 बूथ बनाए गए। सोमवार से घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को खुराक दी जाएगी। इसके लिए 115 ट्रांजिट बूथ और 45 मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं। अभियान की निगरानी के लिए 226 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस अवसर पर एडी हेल्थ डॉ. एनपी गुप्ता, सीएमएस डॉ. एसके मिश्रा, एसीएमओ डॉ. अजय शाही, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, एआरओ राकेश चंद, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ. साक्षी, डब्ल्यूएचओ के परामर्शदाता डॉ. श्रेठा पाण्डेय और यूनिसेफ के डीएमसी अरशद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*

About IBN NEWS

Check Also

बलिया कोतवाली पुलिस ने लगभग 40 लाख की हिरोइन संग पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ,

बलिया,बलिया उत्तरप्रदेश बलिया , सदर कोतवाली पुलिस ने 17.01.2025 को जनेश्वर मिश्र हेतु पर उनि0 …