Breaking News

गाजीपुर – 15 राजपूत रेजीमेंट व सेना सेवा कोर के रेजिंग दिवस पर सीताराम को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान

 

ब्युरो रिपोर्ट

गाजीपुर: भूतपूर्व सैनिक कल्याण व विकास समिति जबूरना दिलदारनगर के तत्वावधान में आज जबूरना में 15 राजपूत रेजीमेंट व सेना सेवा कोर का रेजिंग डे मनाया गया। मुख्य अतिथि नए सदस्य कैप्टन ओम प्रकाश सिंह रहे। राजपूत रेजीमेंट से सेवारत हवलदार स्वराज दास प्रतिनिधि रहे ।

ध्वजारोहण कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ सभी उपस्थित पूर्व सैनिक व पदाधिकारियों द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने व अपने पूर्व सैनिकों के सम्मान व सूरक्षा पर एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

संगठन में शक्ति के मंत्र मानकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आगाज किया गया। पुर्व नौसेना अधिकारी सीताराम गुप्ता पर हुए जान लेवा हमले को निंदनीय बताते हुए न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा इसका आह्वान किया गया। सांस्कृतिक कलाकार श्री रजनीकांत यादव जी , श्री महेन्द्र यादव जी व श्री अजय कुमार यादव जी द्वारा देशभक्ति गीत और जवानों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

अध्यक्ष सुबेदार अनवारूदिन खां, नौसेना अधिकारी सीताराम गुप्ता, कैप्टन जेके सिंह,नायब सूबेदार रमाशंकर फौजी,नायब सूबेदार सदानंद, सुबेदार कमलेस सीएचएम हरिचरण कैप्टन जोखू सिंह, सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर मे स्व० कलिका प्रसाद सिंह के स्मृति में हर वर्ष होगा क्रिकेट मैच का शानदार आयोजन: शाश्वत सिह

टीम आईबीएन न्यूज़   ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रेस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *