Ibn news Team DEORIA
सुभाष यादव
आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त।* आज दिनांक 24.03.2024 को जनपद देवरिया में प्राप्त अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ की कम्पनी द्वारा नगर सर्किल के अन्तर्गत थाना रामपुर कारखाना तथा महुआडीह के संवेदनशील क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में संबंधित प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष मय पुलिस टीम द्वारा थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत डुमरी कस्बा, कस्बा रामपुर कारखाना, बैजनाथपुर, आनन्दनगर तथा बरवामीर छापर में पैदल गस्त करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया। इसीक्रम में थाना महुआडीह क्षेत्रांर्गत रामपुर गोनरिया व महुआडीह कस्बा में अर्द्धसैनिक बलों के साथ पैदल गस्त किया गया।