Breaking News

देवरिया :- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव में कोविड प्रबंधन की जानकारी दी

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया

  • कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हो विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारी

देवरिया (सू0वि0) 21 सितम्बर। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अगुवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘कोविड गाइड लाइन ऑफ ईसीआई विषय पर ऑनलाइन ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र, एडीएम(प्रशासन) कुँवर पंकज सहित विभिन्न अधिकारियों ने शिरकत की।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में कोविड प्रोटोकॉल का तहत पश्चिम बंगाल और बिहार में चुनाव हुए हैं। इन राज्यों के चुनावों में जिस प्रकार से कोविड-19 का प्रबंधन किया गया है, उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चुनाव से संबंधित तैयारियों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से अनुपालन किया जाए। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। बूथ के निर्धारण में मतदाताओं की संख्या का ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध मतदाताओं और दिव्यांग जनों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। चुनाव कार्य में लगने वाले सभी कार्मिकों का वैक्सीनेशन कार्य शीघ्र ही करा लिया जाए। ओरियंटेशन प्रोग्राम में चुनाव आयोग के ‘वीएचए एप’ के प्रयोग को प्रोत्साहन देने पर भी जोर दिया गया।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

About IBN NEWS

Check Also

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आने वाले फोर्स के रूकने की हो समुचित व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्कूलो के प्रबन्धको/प्रधानाचार्यो की बैठककर दिया आवश्यक दिशा …