Breaking News

डीडीयू छात्र नेता ने अपर आयुक्त व नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।


रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर।गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व मे मण्डलायुक्त कार्यालय पर डेढ़ दर्जन छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 2 घण्टे तक धरना प्रदर्शन किया गया तदोपरान्त मण्डलायुक्त गोरखपुर मण्डल गोरखपुर की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के माध्यम से 4 सुत्रीय मांग पत्र मा0 राज्यपाल उ0प्र0 को सौपा।
मनीष ओझा ने कहा कि इस निकम्मी बहरी छात्र विरोधी सरकार के खिलाफ हम सभी को आज मजबूरन सड़को पर उतरना पड़ा हमने 3 जुन 2021 को 4 सुत्रीय ज्ञापन प्रधानमंत्री केन्द्रीय मंत्री मानव संसाधन मुख्यमंत्री उ0प्र0 कौ सौपा था और यह चेतावनी भी दी थी कि यदि रविवार तक कोई भी फैसला हमारे पक्ष में नही आता है तो हम सभी सोमवार को सड़क पर प्रदर्शन करने का बाध्य होगे लेकिन सरकार के कान पर जू तक नही रेगी। हमारी सरकार से माॅग है कि स्नातक प्रथम वर्ष/द्वितीय वर्ष एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने व अंतिम वर्ष की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित न कराते हुए पहले की भाॅति कराए जाने कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा के दौरान यदि किसी छात्र-छात्रा की मृत्यु होती है तो उसके परिजन को 10 लाख रूपए मुआवजा दिया जाए, छात्र-छात्राओं को कोरोना टीकाकरण में वरियता दी जाए यदि हमारी मांग पर विचार नही किया गया तो हम सभी छात्रहित मे अनिश्चित कालीन धरना देने को बाध्य होगे।छात्रनेता नारायण दत्त पाठक ने कहा कि हमारी 4 सुत्रीय माॅग पत्र को सोशल मीडिया पर भी बहुत समर्थन मिला जिसमे अब तक 23 हजार लोगो ने हमारी 4 सुत्रीय माॅग का समर्थन किया मै सरकार को बता देना चाहता हूॅ यदि एक हफ्ते के अंदर हमारी 4 सुत्रीय माॅग पर विचार नहीं किया गया तो ये सरकार के ताबुत की अंतिम कील साबित होगी हम सभी 2022 विधान सभा चुनाव मे अपना बदला अपने मत से देगें।छात्रनेता प्रतिक त्रिपाठी ने कहा कि मै सरकार से पुछना चाहता हूॅ क्या हाईस्कूल, इण्टर के छात्र/छात्राओं को ही कोरोना का डर है हम सभी कोरोना प्रुफ है क्या जिस तरह से इण्टर तक के छात्रो को प्रोन्नत किया गया है उसी तरह स्नातक/परास्नातक के छात्र-छात्राओं को भी प्रोन्नत किया जाए।धरना प्रदर्शन/ज्ञापन सौपने वालो में- नारायण दत्त पाठक प्रतिक त्रिपाठी दीपक वर्मा अभिनय मिश्रा सत्यम गोस्वामी सातविक पति त्रिपाठी सैफ जैनब आलम आदि छात्र-छात्राये मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …