Breaking News

डीसीपी कुलदीप सिंह ने सेक्टर-58 थाने में पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेशन मीटिंग लेकर सुनी लोगों की समस्याएं

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह ने आज सेक्टर-58 थाने में पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन मीटिंग ली।

जिसमें एरिया के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं पुलिस उपायुक्त को बताई जिसपर पुलिस उपायुक्त ने समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसीपी राजीव कुमार तथा थाना प्रबंधक सेक्टर-58 अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आम जनता पुलिस तक आमजन की पहुंच बनाने के लिए पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन ओल्ड थाने में किया गया जिसमें गणमान्य व्यक्तियों ने पौधा भेंट कर डीसीपी का स्वागत किया। डीसीपी एनआईटी ने मीटिंग में मौजूद व्यक्तियों की समस्या सुनी।

डीसीपी ने आपराधिक वारदातों पर कुछ लगाने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि एरिया में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि अपराधी वारदात करने की हिम्मत न कर सके। आमजन को उनके एरिया में जुआ खेलने,शराब पीने और नशा तस्करी करने वालों के बारे में पुलिस को सूचना देने के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए घर और कार्यालय में सीसीटीवी लगवाने की हिदायत दी गई ताकि चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों में अपराधियों का पता लगाया जा सके और उनकी धरपकड़ करके अपराधों पर लगाम कसी जा सके। इसके अलावा उन्हें नए कानून के बारे में जानकारी प्रदान की गई और बढ़ते हुए साइबर क्राइम से बचाव के लिए अपने अकाउंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अनजान व्यक्ति को न देने के बारे में बताया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का उद्योगों के लिए है नायाब बजट: वीरभान शर्मा

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *