फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अनिवार्य है। भाजपा द्वारा एक पौधा मां के नाम मुहिम शुरु की हुई है और उसमें लोग बढ़चढ़ कर भाग भी ले रहे हैं।
उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सेक्टर-14 नशा मुक्ति केंद्र में लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रेटर फरीदाबाद व राजस्थान एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पौधारोपण किया और लोगों से आह्वान किया कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करें। इस मौके पर उन्होंने लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रे्रटर फरीदाबाद व राजस्थान एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की।
संस्थाओं द्वारा मंद बुद्धि बच्चों के साथ भी पौधे लगाए गए तथा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इस मौके पर लायंस क्लब फरीदाबाद ग्रे्रटर के संस्थापक प्रधान लायन जयप्रकाश गुप्ता,अनिल चांदी वाले,भगवानदास,आरपी ओझा,मनोज अग्रवाल,मनमोहन सिंह,आर के चिलाना,जयदीप,शिव कुमार के अलाा व राजस्थान एसोसिएशन से प्रधान मनोज अग्रवाल,कैलाश चंद,सतीश गुप्ता,अरुण बजाज, गौतम चौधरी,रिषी अग्रवाल,मधुसुदन,विमल खंडेलवाल,वाई के माहेश्वरी,मधु सुदन लड्डा,भाजपा अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी सहित नशा मुक्ति केंद्र से अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।