क्षेत्र में नही थम रहा चोरी का सिलसिला, पुलिस के गस्त पर उठ रही सवाल
मीरजापुर। अहरौरा स्थानीय थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर चौराहा (पुलिस पिंक बूथ) के पास, सीएससी सेंटर (जय माँ शारदा ऑनलाइन सेंटर) दुकान का छत तोड़कर चोरों ने नगदी व लैपटॉप पर किया हाथ साफ। दुकान स्वामी संदीप पटेल के सूचना पर पहूंची पी आर बी की पुलिस ने दुकान का निरीक्षण किया और दुकान के आस पस के सभी प्रतिष्ठानो में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से जांच किया।
संदीप पटेल स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि नववर्ष के दिन बुधवार की रात में दुकान बंद करके चले आए थे तभी बीती रात को चोरों ने दुकान का छत तोड़कर, लैपटॉप व लाखों रुपए की चोरी हो गई।
आस पास के लोगो ने बताया कि मेहंदीपुर चौराहा के पास हाइवे पर पुलिस पिंक बूथ हैं जो दिन के पुलिस रहती हैं और रात में गायब रहती हैं। अगर पुलिस रात में गश्त करती तो शायद क्षेत्र में चोरी नही होती।