Breaking News

नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिरों दिखी श्रद्धालुओं की भीड़

( बलिया ) गुदरी बाजार दुर्गा मंदिर नवरात्र के पहले दिन माता के दरबार मे न केवल भक्तो ने माथा टेका बल्कि अपने परिवार के खुशहाली के लिए प्रार्थना भी किया। 9 दिनों तक शारदीय नवरात्र का आयोजन होना है। इस दौरान घर-घर माता की पूजा अर्चना की जाएगी। महिलाएं और पुरुष नव दिनों तक व्रत भी रखते है। आज बलिया के सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। मंदिरों के बाहर माता की लालचुनरी,नारियल, फूल और प्रसाद की दुकानों पर भक्त खरीदारी करते नज़र आये।

बलिया में ब्रम्हायीं गांव, शंकर पुर गांव, कपिलेश्वरी भवानी और बिहार के बॉर्डर पर स्थित मंगला भवानी कोर्नटाडी स्थित माता के मंदिर में दर्शन करने का खासा महत्व है। भक्त दूर दराज से माता दुर्गा के इन मंदिरों में नवरात्र के समय दर्शन करने पहुंचते है साथ ही नगर की स्थानीय मंदिरों पर भी भक्तों की भक्ति देखी जा सकती है।हालांकि इस बार भी कोविड नियमों के कारण शारदीय नवरात्रि में भक्तो को निराशा ही हाथ लगी है। इस बार भी नवरात्र में बनने वाले माता का पंडाल और अन्य सांस्कृतिक कार्यकर्मो पर रोक लगा दिया गया है जिससे भक्तो में निराशा है लेकिन मंदिरों के दरबार भक्तो के लिए जरूर खुली है जहां भक्त माता का जयकारे लगाने के साथ ही अपने-अपने अंदाज में माता की पूजा अर्चना कर रहे है जो लगातार नव दिनों तक चलेगा।

About IBNNEWSBALLIA

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …