Breaking News

डीएवी पब्लिक स्कूल में मतदान के लिए उमड़ी भीड़

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

 

फरीदाबाद:डीएवी पब्लिक सेक्टर-49 में 25/05/2024 को लोकतंत्र का जश्न मनाया गया। इसके लिए विद्यालय में 12 मतदान केंद्र बनाए गए। जिसमें सुबह से ही मतदाताओं ने बड़े ही उत्साह और जोश से भाग लिया। लोकतंत्र के इस महा उत्सव के लिए विद्यालय की ओर से सभी उचित सुविधाओं की व्यवस्था की गई। यह कार्यक्रम सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक निरंतर चलता रहा।

इस अवसर पर सभी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग बड़े ही सूझबूझ और उत्साह के साथ किया। सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही विद्यालय में आने वाले मतदाताओं से बातचीत की तथा उनका उचित मार्गदर्शन किया। विद्यालय की ओर से लोकतंत्र के लिए यह सहयोग प्रशंसनीय रहा। मतदाताओं की उमड़ती भीड़ भारतीयों की जागरूकता एवं सच्ची नागरिकता का परिचायक बनी। इस प्रकार लोकतंत्र का यह उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आठ वर्षीय हियान छाबड़ा ने किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:26 मई तक शिवाजी छत्रपति स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बाले वाड़ी,पुणे …